नई दिल्ली (21अक्तूबर2022)-प्रधानमंत्री अपनी उत्तराखण्ड यात्रा के दौरान शुक्रवार को श्री बद्रीनाथ मंदिर पहुंचे उन्होंने वहां दर्शन और पूजा अर्चना की। प्रधानमंत्री ने गर्भगृह में पूजा-अर्चना के बाद अलकनंदा रिवर फ्रंट के विकास कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केदारनाथ का दौरा किया और श्री केदारनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा- अर्चना की। पारंपरिक पहाड़ी पोशाक धारण कर प्रधानमंत्री ने आंतरिक गर्भगृह में रुद्राभिषेक किया और नंदी की प्रतिमा के समक्ष प्रार्थना की
इस दौरान प्रधानमंत्री ने केदारनाथ धाम परियोजना के श्रमजीवियों से भी बातचीत की
इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उत्तराखंड के राज्यपाल सेवानिवृत्त जनरल गुरमीत सिंह भी प्रधानमंत्री के साथ मौजूद थे।
केदारनाथ सबसे महत्वपूर्ण हिंदू मंदिरों में से एक है। यह क्षेत्र सिखों के पवित्र तीर्थ स्थलों में से एक – हेमकुंड साहिब के लिए भी विख्यात है। संचालित की जा रही कनेक्टिविटी परियोजनाएं धार्मिक महत्व के स्थलों तक पहुंच को सुगम बनाने और बुनियादी ढांचे में सुधार लाने के प्रति प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं।
#pmnarendarmodi #badrinath #kedarnath #pmmodi #badrinathdham #hemkundsaheb #cmuttrakhand #narendarmodi