Breaking News

ब्रिक्‍स व्‍यापार परिषद 500 अरब डॉलर आपसी व्‍यापार का लक्ष्य: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

pm modi in brics, brics summit in Brazil,BRICS Summit, prime minister narendra modi,opposition news,oppositionnews,www.oppositionnews.com,500 billion trade in brics, next brics summit will achiev 500 million trade target,

नई दिल्ली (15 नवंबर 2019)- ब्रिक्स व्यारार परिषद और नव विकास बैंक को लेकर पीएम मोदी संतुष्ट हैं। प्रधानमत्री नरेन्‍द्र मोदी ने ब्रिक्‍स व्‍यापार परिषद् और नव विकास बैंक-एनडीबी के साथ ब्रिक्‍स नेताओं की बैठक में हिस्‍सा लिया। पीएम मोदी अगले शिखर सम्मेलन को लेकर उत्साहित हैं।
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि ब्रिक्‍स व्‍यापार परिषद् ने अगले शिखर सम्‍मेलन तक ब्रिक्‍स के सदस्‍य देशों के बीच 500 अरब डॉलर के आपसी व्‍यापार का लक्ष्‍य हासिल करने की रूपरेखा तय की है। उन्‍होंने कहा कि सदस्‍य देशों के बीच आर्थिक पूरकताओं की पहचान इस प्रयास में महत्‍वपूर्ण होगी। उन्‍होंने कहा कि नव विकास बैंक और ब्रिक्‍स व्‍यापार परिषद् के बीच साझेदारी समझौता दोनों ही संगठनों के लिए लाभदायक रहेगा।
श्री मोदी ने ब्रिक्‍स देशों और नव विकास बैंक से प्राकृतिक आपदाओं को झेलने में सक्षम अवसंरचनाओं के निर्माण की वैश्विक पहल में साथ आने की अपील की। इसके साथ ही उन्‍होंने भारत में नव विकास बैंक की क्षेत्रीय शाखा खोले जाने का काम जल्‍दी पूरा करने का भी अनुरोध किया ताकि प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में परियोजनाओं को बढ़ावा मिल सके।
प्रधानमंत्री ने उम्मीद ज़ाहिर की है कि ब्रिक्स आर्थिक सहयोग को मजबूत करने का हमारा सपना परिषद और नव विकास बैंक के पूरे सहयोग से ही साकार हो सकता है। pm modi in brics, brics summit in Brazil,BRICS Summit, prime minister narendra modi,opposition news,oppositionnews,www.oppositionnews.com,500 billion trade in brics, next brics summit will achiev 500 million trade target,

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *