
न्यूज़ विद आज़ाद ख़ालिद में आपका स्वागत है। हमारे देश की राजनीति का स्तर लगातार क्यों गिरता जा रहा है। अब तौ नौबत तू तड़ाक तक की आ गई है। दरअसल प्रधानमंत्री के राष्ट्र के नाम संबोधन के बाद कांग्रेसी नेता राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होने सीधे तौर पर तू शब्द का इस्तेमाल किया है। हांलाकि यह कोई पहली बार नहीं है। इससे पहले पीएम मनमोहन सिंह के साथ बीजेपी की दिवंगत नेता सुषमा स्वराज ने भी इसी भाषा का इस्तेमाल किया था। दरअसल एक शायर के शेर में सवाल किया गया है कि तू इधर उधर की बात न कर ये बता कि कारवां कैसे लुटा। हो सकता है कि राहुल गांधी चीन की सेना के हाथों 20 भारतीय सैनिकों के मरने और दर्जनो के घायल होने, 10 भारतीय सैनिकों की गिरफ्तारी के अलावा भारतीय सीमा में कथिततौर पर घुसने पर सवाल उठा रहे हों। लेकिन क्या हमारे देश के प्रधानमंत्री से भी कोई तू कह सकता है। ये बहुत गंभीर सवाल है। न्यूज विद आजाद खालिद में आज आइए करते हैं यही सब बातें।#pm_modi_address_the_nation #pmmodiaddressthenation #rahulgandhionpmmodi #azadkhalid #newswithazadkhalid #pmmodiaddresstonation