https://www.youtube.com/watch?v=ZLk38jqadHs&feature=youtu.be
प्राइम टाइम न्यूज विद आजाद खालिद में आपका स्वागत है। आखिर राहुल गांधी चाहते क्या हैं। वो सरेआम प्रधानमंत्री महोदय को कभी झूठा कभी डरपोक कभी हिम्मत की कमी वाला कहते हैं। माना कि लोकतंत्र में विपक्ष को सवाल उठाने की ज़िम्मेदारी होती है। लेकिन ये कौन सी परंपरा बन गई है कि 130 करोड़ के पीएम को कुछ भी कह दिया जाए। आज प्राइम टाइम न्यूज़ विद आज़ाद ख़ालिद में इसी पर बात करते हैं।#pmislying #rahulvsmodi #azadkhalid #primetimenewswithazadkhalid
