Breaking News

PM in ghaziabad गाजियबाद हिंडन एयरपोर्ट पहुंचे पीएम मोदी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने किया स्वागत

PM in ghaziabadगाजियाबाद(9दिसंबर2024)प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी सोमवार को प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी हिंडन एयरपोर्ट पहुंचे। राजस्थान मे एक कार्यक्रम में शरीक होने के बाद प्रधानमंत्री का विमान गाजियाबाद हिंडन एयरपोर्ट पहुंचा। यहां से दूसरे विमान से मोदी  हरियाणा में कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रवाना हो गए।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  के हिंडन एयरपोर्ट पर आगमन की खबर पर जनप्रतिनिधि और भाजपा संगठन के पदाधिकारी हिंडन एयरपोर्ट पर पहुंच गए । प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के  हिंडन एयरपोर्ट पर पहुंचने पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और एमएलसी  भूपेन्द्र चौधरी, कैबिनेट मंत्री  सुनील शर्मा, सांसद अतुल गर्ग, विधायक  अजीतपाल त्यागी, विधायक नंदकिशोर गुर्जर, विधायक  संजीव शर्मा, , एमएलसी  दिनेश गोयल, पुलिस आयुक्त गाजियाबाद कमिश्नरेट अजय कुमार मिश्रा, जिलधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येन्द्र शिशोदिया, भाजपा के प्रदेश मंत्री बसंत त्यागी, जिलाध्यक्ष सतपाल प्रधान, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी, पूर्व राज्यसभा सदस्य अनिल अग्रवाल, पूर्व सांसद रमेश चंद तोमर, भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मयंक गोयल, मानसिंह गोस्वामी आदि मौजूद थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी जनप्रतिनिधियों और भाजपा संगठन के लोगों का अभिवादन स्वीकार करने के बाद उनसे चर्चा की बाद मे प्रधानमंत्री  हरियाणा के

लिए रवाना हो गए।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *