ग़ाज़ियाबाद (3 जुलाई 2022)- अगर आप चाहते है कि आपकी आने वाली नस्ल भी क़ुदरत की कारीगरी को एंजॉय कर सके तो इसके लिए सिर्फ सरकार की ज़िम्मेदारी समझने के बजाय आपको ख़ुद भी जागरुक होना होगा। क़ुदरत की विरासत को बचाए रखने के लिए आपको हमको और समाज को अपनी ज़िम्मेदारी को महसूस करना होगा। हालांकि प्राकृतिक धरोहर को बचाने के लिए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ बेहद गंभीर हैं, और इसी का नतीजा है कि मौजूदा कुछ ऑफिसर बेहद गंभीरता से इस दिशा में काम कर रहे हैं। इसी गंभीरता का परिचय देते हुए अपर आयुक्त मेरठ मण्डल चैत्रा वी. ने जिलाधिकारी गाजियाबाद के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की कमान वाले तेज़तर्रार अधिकारियों की टीम को लेकर पर्यावरण और धरती को बचाने की मुहिम छेड़ी है। दरअसल वृक्षारोपण जन आन्दोलन- 2022 के तहत 35 करोड़ पौधारोपण कार्यक्रम को कामयाब बनाने के लिए नोडल अधिकारी गाजियाबाद/अपर आयुक्त मेरठ मण्डल चैत्रा वी. की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बेहद ज़रूरी बैठक आयोजित की गई। इसमें 05 जुलाई, 2022 पौधरोपण महाअभियान के लिए नामित किए गए नोडल अधिकारी, हर पौधे की होगी जिओ टैगिग का नारा तय किया गया। इस मौके पर चैत्रा वी. ने कह कि आने वाली पीढ़ी के लिए पंच तत्वों को बचाना न केवल सरकार का दायित्व है बल्कि हम सबका नैतिक दायित्व भी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मानना है कि वर्तमान में प्रदेश वासियों के लिए पौधरोपण अभियान किसी लाइफ लाइन से कम नहीं। सीएम के इसी मिशन को सफल बनाने के लिए उद्देश्य से जनपद में निर्वाचन की तरह इलेक्शन मोड में नोडल अधिकारी/जोनल मजिस्ट्रेट/सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित करते हुए जनपद में वृहद पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा। इस संबंध में नोडल अधिकारी गाजियाबाद/अपर आयुक्त मेरठ मण्डल चैत्रा वी. की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नोडल अधिकारी ने कहा कि पर्यावरण में संतुलन बनाने के लिए वृक्षारोपण का होना अत्यंत जरूरी है। आगामी आने वाली पीढ़ी के लिए पंच तत्वों को बचाना न केवल सरकार का दायित्व है बल्कि हम सबका नैतिक दायित्व भी है इसलिए वृक्षारोपण करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस संबंध में उन्होंने आमजन से आह्वान किया है कि आगामी 05 जुलाई, 2022 को वृक्षारोपण को जन आंदोलन बनाते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण किया जाए। नोडल अधिकारी द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। अभियान के अंतर्गत जनपद गाजियाबाद में पौधरोपण के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। वहीं यह भी सुनिश्चित किया गया कि हर पौधे की जिओ टैगिग की जाएगी। नोडल अधिकारी द्वारा जनपद में 05 जुलाई को आयोजित होने वाले पौधारोपण महाअभियान के संबंध में समस्त विभागीय नोड़ल अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों के संबंध में समीक्षा करते हुये निर्देशित किया गया कि एक दिन के भीतर समस्त पौधारोपण स्थलों पर पौधे पहुंचाए जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप वृक्षारोपण कार्यक्रम/पौधरोपण अभियान के लिए निर्वाचन की तरह इलेक्शन मोड में कराए जाने के लिए नोडल अधिकारी/जोनल मजिस्ट्रेट/सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किए गए हैं जो पौधारोपण के संबंध में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। नोडल अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से कंट्रोल रूम/वार रूम की स्थापना करते हुए समस्त विभागों के समन्वयक कर्मचारी/अधिकारी को बैठाया जाना सुनिश्चित किया जाए ताकि माइक्रो स्तर पर भी प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित हो सके जिससे अभियान को अधिक से अधिक सफल बनाते हुए शासन की मंशा के अनुरूप पौधारोपण के संबंध में जनपद के निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति हो सके। उन्होंने निर्देशित किया कि पौधरोपण अभियान की प्रति घंटे की प्रगति रिपोर्ट कंट्रोल रूम द्वारा ली जाए। नोडल अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जनपद के समस्त नोडल अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उनके विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण पौधरोपण महाअभियान वाले दिवस पर पौधरोपण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें तथा सभी के द्वारा पौधरोपण किया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी संबंधित विभागाध्यक्षों द्वारा पौधरोपण की शत-प्रतिशत जियो टैगिंग एवं पौधरोपण स्थल की फोटोग्राफ दी गयी वेबसाईट पर अपलोड करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि पंचायत से लेकर जिला स्तर तक जनप्रतिनिधियों जिसमें स्थानीय सांसद, विधायक, महापौर, सभी पार्षद व सभासद, अध्यक्ष जिला पंचायत/क्षेत्र पंचायत एवं सभी सदस्य, ग्राम प्रधान एवं पंचायत सदस्यगण को आमंत्रित कर पौधरोपण महाअभियान को सकुशल संपन्न कराने में उनका सक्रिय सहयोग एवं सहभागिता कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। नोडल अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि वृहद वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत सरकारी/गैर सरकारी संस्थाएं, सिविल डिफेंस, रोटरी/लॉयन्स क्लब, व्यापार मंडल, आरडब्लूए आदि की सहभागिता के लिए समस्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाये ताकि वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम को भव्य रूप दिया जा सके। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के अंतर्गत कार्यरत समस्त आरडब्लूए, एनजीओ एवं अन्य समाजसेवी संस्थाओं से पौधरोपण अभियान में सहभागिता के लिए संपर्क कर उन्हें निशुल्क पौध उपलब्ध करायी जाए। इस संबंध में संस्थाएं वन विभाग की पौधशालाओं जिसमें डासना, राजनगर, साहिबाबाद, अपर गंग नहर एवं मुरादनगर से पौध उठान की निशुल्क कार्यवाही सुनिश्चित कर सकते हैं। इस अवसर पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने नोडल अधिकारी को अवगत कराया कि शासन की मंशा के अनुरूप जनपद में वृहद वृक्षारोपण अभियान को जन आंदोलन का मूर्त रूप देने के लिए सभी तैयारियां सुनिश्चित कर ली गई है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के पौधारोपण लक्ष्य 10,44,245 (लाख) के सापेक्ष 1022 स्थलों को चिन्हित कर 11,44,962 (लाख) गड्ढों की खुदान का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। गाजियाबाद के अपर जिला सूचना अधिकारी गौरव दयाल न विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के सभी नोडल अधिकारी/जोनल मजिस्ट्रेट/सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों को पूर्व बैठकों में उनको दिए गए कार्यों के लिए निर्देशित कर दिया गया है जिससे दिनांक 05 जुलाई, 2022 को आयोजित होने वाले वृहद वृक्षारोपण अभियान को प्रातः 06:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक जन आंदोलन का रूप दिया जा सके। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक, प्रभागीय निदेशक/सदस्य संयोजक जिला पर्यावरण समिति गाजियाबाद प्रमोद कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए पी.एन दिक्षित, समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण, जीडीए, नगर निगम, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत सहित समस्त खंड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।
#plantationdrive #plantationdriveinghaziabad #plantationdriveinup #ghaziabadnews #chaitrav #dmghaziabad