ग़ाज़ियााद (1 जुलाई 2022)- बढ़ते प्रदूषण को थामने और धरती की सुरक्षा के पेड़ पौधों की एहमियत से कोई इंकार नहीं कर सकता। लेकिन केवल पौधे लगाने से ही काम चलने वाला नहीं बल्कि उनकी सिंचाई और सुरक्षा भी बेहद ज़रूरी है। ऐसा मानना है गाजियाबाद के जिलाधिकारी राकेश मार सिंह का। और अपनी इसी गंभीरता के साथ इस साल बरसात के मौसम में पौधारोपण पर राकेश कुमार सिंह की ख़ास नजर है।
जिला गाजियाबाद में वर्ष 2022-23 में 10.50 लाख पौधे लगाए जाएंगे। जिला वृक्षारोपण समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने वृहद वृक्षारोपण के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीएम राकेश कुमार का मानना है कि लोगों का सक्रिय सहयोग एवं सहानुभूति प्राप्त करते हुए वृहद वृक्षारोपण को जन आंदोलन का रूप दिया जाए। साथ ही जनपद के मास्टर प्लान तैयार करने के कुछ खास बातों का ध्या रखै जाए। इसके अलावा वृहद वृक्षारोपण में जनप्रतिनिधियों की प्रतिभागिता सुनिश्चित की जाए। साथ डीएम का मानना है कि प्रत्येक विभाग आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष कराए गए वृक्षारोपण की सिंचाई एवं सुरक्षा के लिए स्वयं जिम्मेदार होंगे।
इस बारे विस्तार से जानकारी देते हुए गाजियाबाद के अपर जिला सूचना अधिकारी गौरव दयाल ने बताया कि जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक कर जनपद के लिए वर्ष 2022-23 के निर्धारित पौधारोपण लक्ष्य की प्राप्ति हेतु रणनीति तथा तैयारी की समीक्षा बैठक आहूत हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जनपद में वन विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों द्वारा वृक्षारोपण के लिए तैयार किये गये विभिन्न स्थलों का भौतिक सत्यापन कराकर गड्ढा खुदान की कार्यवाही करते हुए दिनांक 05 जुलाई, 2022 को निर्धारित लक्ष्य के अनुसार वृक्षारोपण की तैयारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि जनपद के वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में सभी स्तर के जनप्रतिनिधियों जिसमें मा0 सांसद, मा0 विधायक, मा0 महापौर/अध्यक्ष नगरीय निकाय एवं सभी पार्षद/सभासद, मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत/क्षेत्र पंचायत एवं सभी सदस्य, ग्राम प्रधान एवं पंचायत सदस्यगण का सक्रिय सहयोग एवं सहभागिता सुनिश्चित कराते हुए वृक्षारोपण के कार्यक्रम का सफल आयोजन कराया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि समस्त सरकारी/गैर सरकारी संस्थाएं, सिविल डिफेंस, Rotary/Lions Club, व्यापार मण्डल, आरडब्लूए आदि की प्रतिभागिता के साथ व्यापक सक्रिय जन सहभागिता से वृक्षारोपण अभियान संचालित किया जाए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में दिनांक 05 जुलाई, 2022 को पौधारोपण के दौरान प्रातः 06:00 बजे से सायं 06:00 बजे तक वृक्षारोपण हेतु आयोजित वृहद कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे। उन्होंने निर्देशित किया कि रोपित पौध/पौध स्थल की सुरक्षा व्यवस्था एवं जियोटैगिंग कराकर समस्त पौधारोपण की स्थलीय समीक्षा डिजिटल माध्यम से कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जनपद में विभिन्न प्रकार के पौधारोपण जैसे अमृत वन, शक्ति वन, नगर वन, खाद्य वन, बाल वन तथा युवा वन की विशिष्ट स्थापना के संबंध में चर्चा करते हुए की गई तैयारी की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप 05 जुलाई, 2022 को जनपद में 07.50 लाख पौधे वृहद जन आन्दोलन द्वारा रोपित किए जाएंगे एवं आन्दोलन के बाद अगले दो दिन में 1.5 पौधों का रोपण प्रतिदिन होना है, जिसके लिए उन्होंने समस्त अधिकारीगण को निर्देशित किया कि समुचित योजना तैयार कर कार्यान्वित की जाए। वृक्षारोपण के संबंध में उन्होंने वन विभाग को निर्देशित किया कि वन विभाग के नियंत्रण में वार रूम की स्थापना की जाये जिसे 24×7 रूप में क्रियाशील रखा जाये एवं इसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जाए, जिससे वृक्षारोपण के सम्बन्ध में किसी प्रकार की जिज्ञासा व समस्या का निराकरण हो सके। उन्होंने निर्देशित किया कि वृक्षारोपण कार्यक्रम को निर्वाचन की तरह इलेक्शन मोड में कराने हेतु जनपद को सेक्टर व जोन में विभाजित कर सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक, प्रभागीय निदेशक/सदस्य संयोजक जिला पर्यावरण समिति गाजियाबाद प्रमोद कुमार, क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड गाजियाबाद उत्सव शर्मा, परियोजना निदेशक डीआरडीए पी0एन0 दीक्षित, अपर नगर आयुक्त, समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण, जीडीए, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत, समस्त खंड विकास अधिकारी सहित जिला वृक्षारोपण समिति के सदस्य उपस्थित रहे। #ghaziabadnews #oppositionnews #dmghaziabadinaction #dmghaziabad #rakeshkumarsinghdm #plantationdrive
Tags:dm ghaziabaddm ghaziabad rakesh kumar singh in actionghaziabad newsOpposition newsplantation driverakesh kumar singhrakesh kumar singh dmrakesh kumar singh iastransmissible diseases