ग़ाज़ियाबाद (4दिसंबर 2019)- लोगों की ज़िंदगी के लिए ख़तरा बन रहे पॉल्यूशन और इलैक्ट्रॉनिक कचरा या ई वेस्ट को लेकर डीएम बेहद सीरियस हैं। गाजियाबाद प्रशासन ने इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट यानि ई-वेस्ट के निस्तारण के लिए लोनी इलाके में प्लांट लगवाने का प्रस्ताव शासन को भेजा है। इस संबंध में जिलाधिकारी जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने जिला उद्योग केंद्र एवं उप जिलाधिकारी लोनी से परियोजना के अध्ययन के लिए रिपोर्ट मांगी थी। इस रिपोर्ट के आधार पर शासन के औद्योगिक विकास विभाग को यह प्रस्ताव भेजा गया है। लोनी क्षेत्र में अनाधिकृत रूप से भट्टियों के संचालन का उल्लेख किया गया है जिसमें एल्युमीनियम, तांबा सहित अन्य धातुओं को गलाई जाती है । इसके अलावा इसके अलावा कबाड़ी द्वारा रबड़ जलाया जाता है जिससे प्रदूषण फैलता है।
इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि साथ-साथ बैटरी बैटरियों के तेजाब प्रवाहित किए जाने की कार्रवाई की जाती है शासन से अनुरोध किया है कि इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट को कंप्यूटर टेलीविजन मोबाइल आदि शामिल है इसका वैज्ञानिक तरीके से किया जा सकता है।
Tags:AJAY SHANKAR PANDEYAUTHORITYCONTROLDISPOSALdmE-WASTEFORGHAZIABADgreater noidainLONINOIDAOpposition newsoppositionnewsPLANTpollutionPROPOSEDTOwww.oppositionnews.com