Breaking News

लगातार 18 दिन दाम बढ़ने के बाद पेट्रोल से महंगा हुआ डीजल, 7 जून से अब तक 10.88 रुपए की हुई बढ़ोतरी



तेल कंपनियों ने बुधवार को लगातार 18वें दिन डीजल की कीमत में बढ़ोतरी की। इस बढ़ोतरी के साथ राजधानी दिल्ली में डीजल की कीमत पेट्रोल से ज्यादा हो गई। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत तो मंगलवार के बराबर 79.76 रुपएपर रही लेकिन डीजल की कीमत 79.40 रुपए से बढ़कर 79.88 रुपए प्रति लीटर हो गई।

तेल की कीमतों में टैक्स का खेल / क्रूड ऑयल की कीमतें कम हुई लेकिन टैक्स में हुई भारी बढ़ोतरी; मार्च में टैक्स 97% था मई में बढ़कर 226% हुआ इसलिए ग्राहकों को कीमत गिरने का फायदा नहीं

7 जून से अब तक 10.88महंगा हुआ डीजल
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अनुसार, दिल्ली में डीजल की कीमत 79.40 रुपए से बढ़कर 79.88 रुपए प्रति लीटर हो गई है। देश में पेट्रोल-डीजल के दाम 7 जून से लगातार बढ़ रहे हैं। इन 18 दिनों में दिल्ली में पेट्रोल 8.50 रुपए और डीजल 10.48 रुपए यानी महंगा हो चुका है।

आइए जानें आज आपके शहर में क्या हैं पेट्रोल और डीजल के दाम…

शहर का नाम पेट्रोल/रुपएलीटर डीजल/रुपए लीटर
दिल्ली 79.76 79.88
मुंबई 86.54 78.22
चेन्नै 83.04 77.17
कोलकाता 81.45 77.06
नोएडा 80.57 72.03
रांची 79.78 75.91
बेंगलुरु 82.35 75.96
पटना 82.79 76.90
चंडीगढ़ 76.76 71.40
लखनऊ 80.46 71.94
इंदौर 87.48 78.99
भोपाल 87.29
  1. 79.20

पेट्रोल की कीमत में टैक्स का हिस्सा

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार 16 जून को राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का बेस प्राइस 22.11 रुपए था। इसमें 0.33 रुपए का किराया भाड़ा, 32.98 रुपए की एक्साइज ड्यूटी, 3.60 रुपए का डीलर कमीशन और 17.71 रुपए का राज्य सरकार का वैट शामिल है।
इस प्रकार राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 76.73 रुपए प्रति लीटर हो जाती है। पेट्रोल पर टैक्स की गणना बेस प्राइस, किराया-भाड़ा और डीलर कमीशन पर होती है। इस प्रकार इसकी कीमत 26.04रुपए प्रति लीटर होती है। यदि इसकी तुलना कुल कीमत से की जाए तो पेट्रोल पर लगने वाले एक्साइज ड्यूटी और वैट मिलाकर 50.69 रुपए हो रहा है जो इसकी कीमत को दोगने से भी ज्यादा बढ़ा देते हैं।

कंपोनेंट दिल्ली में कीमत (रु/लीटर)
बेस प्राइस 22.11
किराया भाड़ा .33
बेस प्राइस + किराया भाड़ा (इस पर ही वैट और एक्साइज ड्यूटी वसूली जाती है) 22.44
एक्साइज ड्यूटी 32.98
डीलर कमीशन 3.60
वैट 17.71
रिटेल बिक्री कीमत 76.73

सोर्स: आईओसीएल की वेबसाइट पर 16 जून को उपलब्ध जानकारी के अनुसार

डीजलकी कीमत में टैक्स का हिस्सा

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार 16 जून को राजधानी दिल्ली में एक लीटर डीजल का बेस प्राइस 22.93 रुपए था। इसमें 0.30 रुपए का किराया भाड़ा, 31.83 रुपए की एक्साइज ड्यूटी, 2.53 रुपए का डीलर कमीशन और 17.60 रुपए का राज्य सरकार का वैट शामिल है।
इस प्रकार राजधानी दिल्ली में एक लीटर डीजल की कीमत 75.19 रुपए प्रति लीटर हो जाती है। इस इस पर टैक्स की गणना बेस प्राइस, किराया-भाड़ा और डीलर कमीशन पर होती है। इस प्रकार इसकी कीमत 25.76 रुपए प्रति लीटर होती है। वहीं इस पर एक्साइज ड्यूटी और वैट मिलाकर 49.43 रुपए हो रहा है जो इसकी कीमत को दोगने से भी ज्यादा बढ़ा देते हैं।

कंपोनेंट दिल्ली में कीमत (रु/लीटर)
बेस प्राइस 22.93
किराया भाड़ा .30
बेस प्राइस + किराया भाड़ा (इस पर ही वैट और एक्साइज ड्यूटी वसूली जाती है) 23.23
एक्साइज ड्यूटी 31.83
डीलर कमीशन 2.53
वैट 17.60
रिटेल बिक्री कीमत 75.19

सोर्स: आईओसीएल की वेबसाइट पर 16 जून को उपलब्ध जानकारी के अनुसार

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


दिल्ली में पिछले 18 दिनों में डीजल 10.48 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है।

About The Author

Originally published on www.bhaskar.com

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *