
गाजियाबाद(14 नवंबर 2019)- बच्चों को विशेष प्यार देने वाले चाचा नेहरु की याद में गुरुवार को देशभर में बाल दिवस मनाया गया। इस मौके पर देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु को देशभर में याद किया गया। उधर गाजियाबाद में भी पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती पर गुरुवार को जिला व महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने किया । इस अवसर पर दोनों कार्यालयों पर गोष्ठी आयोजित की गई । महानगर कांग्रेस कमेटी कार्यालय में महानगर अध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज पंडित नेहरू को आधुनिक भारत का निर्माता बताया और कहा कि देश की आजादी में उन्होंने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया और अनेक बार आजादी के लिए जेल काटी हैं तब जाकर भारत देश आजाद हुआ है । कांग्रेस पार्षद दल के नेता जाकिर अली ने कहा कि उन्हें हर बच्चा और नौजवान चाचा नेहरू के नाम से जानता है। उनके योगदान को यह देश कभी भूल नहीं सकता।उपस्थित कांग्रेसजनों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया तथा उनके बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। विजेंद्र यादव अनीश खान डॉक्टर संजीव शर्मा मोहम्मद, कैलाश पांडे ने अपने विचार रखे । जिला कांग्रेस कार्यालय पर भी गोष्ठी आयोजित की गई और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए । जिलाध्यक्ष हरेंद्र कसाना, ओम प्रकाश शर्मा लोकेश चौधरी समेत तमाम लोगों ने पंडित नेहरू को श्रदा सुमन अर्पित किए ।