Breaking News

बाल दिवस वाले चाचा नेहरु-ग़ाज़ियाबाद में भी कांग्रेसियों ने पहले प्रधानमंत्री को किया याद

pandit jawahar lal nehru,first prime minister of india pt. jawahar lal nehru,nehru,bal diawas,chacha nehru,congress,ghaziabad,14 november,opposition news,oppsitionnews,ghaziabad,birth anivercary nehru,
pandit jawahar lal nehru first prime minister of india

गाजियाबाद(14 नवंबर 2019)- बच्चों को विशेष प्यार देने वाले चाचा नेहरु की याद में गुरुवार को देशभर में बाल दिवस मनाया गया। इस मौके पर देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु को देशभर में याद किया गया। उधर गाजियाबाद में भी पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती पर गुरुवार को जिला व महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने किया । इस अवसर पर दोनों कार्यालयों पर गोष्ठी आयोजित की गई । महानगर कांग्रेस कमेटी कार्यालय में महानगर अध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज पंडित नेहरू को आधुनिक भारत का निर्माता बताया और कहा कि देश की आजादी में उन्होंने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया और अनेक बार आजादी के लिए जेल काटी हैं तब जाकर भारत देश आजाद हुआ है । कांग्रेस पार्षद दल के नेता जाकिर अली ने कहा कि उन्हें हर बच्चा और नौजवान चाचा नेहरू के नाम से जानता है। उनके योगदान को यह देश कभी भूल नहीं सकता।उपस्थित कांग्रेसजनों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया तथा उनके बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। विजेंद्र यादव अनीश खान डॉक्टर संजीव शर्मा मोहम्मद, कैलाश पांडे ने अपने विचार रखे । जिला कांग्रेस कार्यालय पर भी गोष्ठी आयोजित की गई और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए । जिलाध्यक्ष हरेंद्र कसाना, ओम प्रकाश शर्मा लोकेश चौधरी समेत तमाम लोगों ने पंडित नेहरू को श्रदा सुमन अर्पित किए ।

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *