https://youtu.be/6bW28m86mx8
हर जवान देश की शान…हर क़दम देश और इंसानियत के नाम…सेना हो या फिर अर्धसैनिकबल फौज या पीएसी देश की सुरक्षा के लिए उठने वाला हमारे जवानों का हर क़दम मजबूती का सबूत होता है…आंधी बारिश हो या तूफान हमारे देश के जवानों के क़दम कभी लड़खड़ाते नहीं…और अगर सेनानायक आईपीएस कल्पना सक्सैना जैसा हो तो जवानों का हौंसला देखने लायक होता है… ऐसा ही कुछ नज़ारा था गाजियाबाद में पीएसी की 47वीं बटालियन टास्क फोर्स के दीक्षांत समारोह में..बारिश के बावजूद कदमताल मिलाने वाले जवानों का हौंसला और कदम न तो लड़खड़ाए ही न ही रुके। अनुशासित जवानों के कदमों से समारोह में मौजूद सैंकड़ों लोगों के दिलों को जीत लिया। इस समारोह की खास बात ये रही कि 47वीं बटालियन पीएसी टास्क फोर्स 196 जवान शामिल हुए जो कि शानदार ट्रेनिंग के बाद बटालियन में शामिल हुए। मंगलॉवार को गाजियाबाद के गोविंदपुरम स्थित 47वीं बटालियन पीएसी टास्क फोर्स में सख्त ट्रेनिंग के बाद शामिल होने वाले ये जवान देश की सुरक्षा के लिए अब पीएसी की अलग अलग बटालियन्स में भेजे जाएंगे। इस मौके पर बतौर चीफ गैस्ट डीआईजी पीएसी मेरठ अनिल कुमार आईपीएस ने इस सभी जवानों को उनकी ज़िम्मेदारी और ईमानदारी से इंसानियत की सेवा करने की शपथ दिलाई। डीआईजी अनिल कुमार ने जवानों को ईमानदारी से इंसानियत और देश की सेवा की प्रेरणा भी दी। इस मौके पर मौजूद 47वीं बटालियन पीएसी टास्क फोर्स की सैनानायक कल्पना सक्सैना ने जवानों में न सिर्फ जोश भर दिया बल्कि सभी जवानों को इंसानियत और देश की सच्ची सेवा का भाव पैदा कर दिया। कल्पना सक्सैना ने जवानों को खासतौर से चौकसी बरतने और सही और गलत को पहचान कर ही देश और इंसानियत की सेवा की प्रेरणी दी। दीक्षांत समारोह में डीआईजी अनिल कुमार और सेनानायक कल्पना सक्सैना की मौजूदगी में शामिल होने वाले 196 जवानों के अलग अलग ग्रुप्स में विशिष्ट कैटेगरी में कई जवानों को सम्मानित किया गया। जिनमें चैस्ट नं. 77 सचिन शर्मा, चैस्ट नं. 160 कुंवरपाल, चेस्ट नं 1 मोहन सिंह, चेस्ट नं.126 गंगाराम, चेस्ट नं. 100 योगेश कुमार, एक अलग ग्रुप में चेस्ट नं 36 संदीप कुमार, चेस्ट नं 19 संदीप कुमार शस्त्र ट्रेनिंग में चेस्ट नं 77 सचिन शर्मा इसके अलावा दूसरे ग्रुप्स में चेस्ट नं.52 अमित कुमार, चेस्ट नं.32 वेदप्रकाश, चेस्ट 78 शिव कुमार, चेस्ट नं 154 तेजवीर सिंह, चेस्ट नं. 94 मनोज कुमार को ट्राफी और प्रशस्तिपत्र से सम्मानित किया गया। 47वीं बटालियन पीएसी टास्क फोर्स के इस शांनदार दीक्षांत समारोह में भारी बारिश के बावजूद जवानों का हौंसला देखने लायक़ था। जवानों की कदमताल और जोशीले बैंड की धुन से सजे शानदार समारोह में रफीक अहमद उपसेनानायक भी मौजूद थे। इसके अलावा सहायक सेनानायक अमित सक्सैना, सुरेश कुमार मलिक के अलावा दलनायक वीरपाल सिंह, सुधीर कुमार, संजय कुमार, आरटीसी प्रभारी अरविद कुमार सूबेदार मेजर संदीप चौधरी सहायक शिविरपाल योगेंद्र सिंह, गुल्मनायक भूपेंद्र सिंह के अलावा बड़ी तादाद में मेहमान मौजूद रहे।

#pacforce #pacforceindia #pacpolice #uppaclogo #PacTaskForce #oppositionnews