noida news
नोएडा मैट्रो स्टेशन के पास मिला बेहोश युवक-अस्पताल में मौत
नोएडा (9 दिसंबर 2021)- दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के शहर नोएडा के मैट्रो स्टेशन के पास युवक के बेहोश मिलने और अस्पताल ले जाए जाने के बाद उसकी मौत की ख़बर आ रही है। पुलिस और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ युवक की शिवाख़्त नीतीश मिश्र के तौर पर की गई है जो दिल्ली के सोनिया विहार में रहते थे। पुलिस ने ज़रूरी क़ानूनी कार्रवाई शुरु कर दी है।
मीली जानकारी के मुताबिक़ इसी नोएडा में मेट्रो स्टेशन के पास एक शख़्स बेहोशी की हालत में मिला जिसको इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन इस दौरान उसकी मौत हो गई। शुरुआती जांच के बाद मृतक की पहचान नीतीश मिश्र के रूप में की गई है जो कि पेशे से इंजीनियर थे और दिल्ली के सोनिया विहार के रहने वाले थे। पुलिस के मुताबिक़ यहां के सेक्टर 16 मेट्रो स्टेशन के पास स्थित बाथरूम के पास नीतीश मिश्रा बेहोशी की हालत में पड़े थे। लगभग 20-21 साल के नीतीश मिश्रा दिल्ली के सोनिया विहार फेस टू इलाके के रहने वाले बताए जाते हैं। बेहोशी की हालत में मिले नीतीश को फौरी तौर पर अस्पताल ले जाया गया लेकिन इस दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक़ नीतीश का आना जाना मेट्रो से होता था।
दिल्ली एनसीआर की शान माने जाने वाले औधोगिक शहर नोएडा यानि न्यू ओखला इंडस्ट्रियल डवलपमेंट अथॉरिटी में जीवन बेहद भागदौड़ वाला हो कर रह गया है। मैट्रो की उपलब्धता के बावजूद बेतहाशा भीड़ और ट्रैफिक ने हर शख़्स को चलती फिरती और सांस लेनी वाली मशीन बना कर रख दिया है। जिसका असर आम लोगों पर देखा जा रहा है। हांलाकि उत्तर प्रदेश में नोएडा पुलिस की कार्यशैली और पब्लिक फ्रेंडली इमेज दूसरे जनपदों की पुलिस से हटके मानी जाती है। साथ ही दूसरे कई मामलों की तरह इस मामले में भी नोएडा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बेहोश युवक को न सिर्फ असप्ताल पहुंचाकर मदद करने की कोशिश की बल्कि इंसानियत का सबूत पेश किया, लेकिन दुर्भाग्यवश एक नीतीश को बचाया नहीं जा सका।
#noidanews #noida_news #noidalatestnews #noidalatest_news #noida_latest_news #noidatodaynews #noida_today_news #latestnews_noida #latest_news_noida #latestnewsnoida #today_news_noida
#todaynewsnoida #oppositionnews #opposition_news #azadkhalid #azad_khalid #noidapolice @ADCPNoida #PoliceCommissionerateNoida @noidapolice @noidatraffic @CP_Noida @noida_authority @CeoNoida @OfficialGNIDA @ADCP_C_Noida