Breaking News

ओबामा ने राहुल को बताया अपरिपक्व

कभी पप्पू तो कभी संसद मे आंख मारने तो कभी पीएम मोदी के गले लगने वाले कांग्रेसी नेता राहुल गांधी एक बार चर्चा मे हैं। उनको लेकर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कई टिप्पणियां की हैं। ए प्रामिस्ड लैंड नाम की किताब में ओबामा ने राहुल को लेकर कई बाते लिखीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ओबामा ने अपनी नई किताब में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से लोकसभा सांसद राहुल गांधी का जिक्र किया है। बराक ओबामा ने अपनी किताब ‘ए प्रॉमिस्ड लैंड’ में लिखा है कि ”राहुल गांधी एक नर्वस और अपरिपक्व व्यक्ति हैं। जैसे कि एक छात्र हो जो अपना कोर्स वर्क यानि सेलेबस पूरा करके अपने टीचर को प्रभावित करने के लिए उत्सुक हो, लेकिन उसमें सबजेक्ट में महारत हासिल करने के लिए योग्यता या जुनून की गहरी कमी हो।” हांलाकि ओबामा ने किताब में भारत के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के बारे में भी लिखा है। इतना ही नहीं बराक ओबामा की नई किताब में हाल ही में चुनाव जीतने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का भी ज़िक्र हैं। किताब में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का भी ज़िक्र हैं। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने राजनीति में अपने शुरुआती दिनों से लेकर पाकिस्तान के एबटाबाद में ओसामा बिन लादेन के खात्मे तक का ज़िक्र किया है।

obama on rahul gandhi
obama on rahul gandhi: ओबामा ने राहुल को बताया अपरिपक्व

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *