
कोरोना संक्रमण बढ़ोत्तरी के मामले में दिल्ली चौथा ऐसा राज्य है जहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रहा है। अगर हम पिछले 24 घंटो की बात करें तो गुरूवार को यहां पर कोरोना वायरस के 472 नए मामले सामने आए हैं और इसके बाद दिल्ली में अब कुल मामले बढ़कर 8470 हो गए हैं।
हालांकि आज दिल्ली में कोरोना वायरस की वजह से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु की खबर नहीं है। आपको बताते चले कि दिल्ली में कोरोना वायरस की वजह से अबतक 115 लोगों की जान जा चुकी है।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में गुरूवार को 187 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। इन आकड़ों के साथ ही दिल्ली में अब तक 3045 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब दिल्ली में कुल 5310 एक्टिव मरीजों की संख्या रह गई है।
हालांकि दिल्ली वाले इस खबर से राहत की सांस जरूर ले रहे होंगे कि राज्य में कन्टेनमेंट जोन की संख्या कम होती जा रही है और कोरोना संक्रमितों की जो भी संख्या सामने आ रही है। वो कन्टेनमेंट जोन से ही आ रही है। दिल्ली में कन्टेनमेंट जोन की संख्या अब 100 से घटकर 79 आ गई है।