OPPOSITION NEWS

गौतमबुद्धनगर (6 अदस्त 2022)- नोएडा में एक कथित बीजेपी नेता ने एक महिला के साथ गाली गलोच की । वायरल वीडियो में श्रीकांत त्यागी नामक का कथित बीजेपी नेता बेहद गंदी भाषा में महिला से बदसलूकी कर रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद श्रीकांत त्यागी फरार बताया जा रहा है, जबकि नोएडा पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके श्रीकांत त्यागी के खिलाफ कार्रवाई शुरु कर दी है। उधऱ मामला गर्माने के बाद नोएडा भाजपा ने श्रीकांत त्यागी से पल्ला झाड़ लिया है। इस मामले पर सासंद राजकुमार चाहर ने श्रीकांत त्यागी को बेजीपी नेता होने से इंकार कर दिया है। #bjpleaderabusing #noidaladyabused #noidanews #noidaviralvideo #श्रीकांतत्यागी #noidapolice #shrikanttyagi #oppositionnews