Breaking News

NIA की गिरफ्त में जैश का आतंकी ‘निसार अहमद तात्रे’

NIA की गिरफ्त में जैश का आतंकी ‘निसार अहमद तात्रे’

जैश के सरगना मसूद अजहर को भले ही चीन बचा रहा हो, लेकिन उसके पाले हुए आतंकी भारतीय एजेंसियों की राडार पर है फिर चाहे वो देश हो या विदेश जैश-ए-मोहम्मद का कोई भी आतंकी अब बच नहीं पाएगा। देश में तो जैश के आतंकियों का या तो एनकाउंटर हो रहा है, या पकड़े जा रहे है। उसी तरीके से विदेश में भाग चुके जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों को भी एजेंसियां अपने कब्जे में ले रही है। इसी कड़ी में कश्मीर के लेथपोरा में हुए आतंकी हमले में शामिल जैश आतंकी निसार अहमद तांत्रे को NIA ने गिरफ्तार कर लिया है। आतंकी निसार पर सुरक्षा एजेंसियों की तभी से नजर थी जबसे वो भारत छोड़कर UAE भाग गया था। हालांकि पुलवामा हमले के बाद जब जैश के आतंकियों पर एजेंसियां दबिश देने लगी तब निसार को भी खोज निकाला गया और फिर उसे UAE की मदद से भारत लाया गया।

जांच एजेंसी NIA ने खूफिया एजेंसियों के साथ मिलकर UAE से बात की, जिसके बाद निसार अहमद तांत्रे को UAE ने एक स्पेशल विमान से भारत भेजा जिसे एयरपोर्ट पर NIA ने गिरफ्तार कर लिया। आपको बता दें कि पुलवामा हमले के बाद जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों पर खास नजर रखी जा रही है। घाटी में पुलवामा आतंकी हमले के बाद जैशे के 15 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया गया। इसके साथ ही कुछ दिनों पहले ही श्रीनगर से जैश कमांडर फैयाज अहमद लोन को भी गिरफ्तार किया गया, जो 2017 से फरार चल रहा थाl यानि के देश में रहकर या देश से बाहर रहकर जो कोई भारत में आतंक फैलाने की कोशिश करेगा वो बक्शा नहीं जाएगा l

 

About The Author

Originally published on www.bhaskar.com

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *