
न्यूज विद आजाद खालिद के खास शो प्राइम टाइम न्यूज विद आजाद खालिद में आपका स्वागत है। 20 लाख करोड़ रुपए के राहत पैकेज का ऐलान देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने किया था। अगले ही दिन से वित्त मंत्री ने पारदर्शिता के साथ देश की जनता को उस 20 लाख करोड़ के पैकेज की पाई पाई का हिसाब देश की जनता के सामने बाकायदा प्रेस कांफ्रेस करके समझा दिया है। विपक्ष की पारदर्शिता की मांग इस मामले में पूरी हुई कि नहीं ये तो विपक्ष ही जाने लेकिन देश के कमाऊ सैक्टर्स के बारे में निर्मला सीतारमन ने ये भी जानकारी दी है कि कोयला सैक्टर हो फिर कुछ और बड़े सैक्टर्स इनको अब अडाणी, अंबानी टाटा जैसे कई औधोगिक घराने समभालेंगे। कल एयरपोर्ट्स के निजीकरण की बात बताई गई थी अब कुछ और सैक्टर्स की। इसी सबके दौरान सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो और भी सामने आ रही हैं। उन पर भी आपसे चर्चा होगी, आप देखिए प्राइम टाइम न्यूज़ विद आज़ाद ख़ालिद।#reliefpackage #nirmalasitharaman #financeminister #migrantlabourers #migrantworkers #primetime_azadkhalid #primetimenews_azadkhalid #azadkhalid #primetimenewsazadkhalid #newswithazadkhalid