Breaking News

greater Noida news साफ-सफाई में लापरवाही बर्दाश्त नहीं-एसीईओ

greater Noida news  ग्रेटर नोएडा (13 मार्च 2023) ए.सी.ई.ओ. मेधा रूपम ने सोमवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की साफ-सफाई से जुड़े कॉन्ट्रैक्टरों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि जहां पर डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन व्यवस्था लागू है, वहां हर घर से प्रतिदिन कूड़ा उठना चाहिए, हर गली और हर रोड की नियमित सफाई होनी चाहिए। किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कॉन्ट्रैक्टरों से साफ-सफाई में लगे वाहनों व सफाईकर्मियों का माइक्रो प्लान भी मांगा है। उन्होंने रिहायशी सेक्टरों में घरों के आगे मलबे का ढेर रखने पर पेनल्टी लगाने की भी चेतावनी दी है।

प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने ग्रेटर नोएडा को स्वच्छ बनाने के लिए प्रत्येक घरों से नियमित कूड़ा उठाने और हर गली व रोड की नियमित सफाई कराने के निर्देश दिए हैं। शहर की स्वच्छता परखने के लिए एसीईओ की तरफ से अलग-अलग जगहों का नियमित रूप से निरीक्षण किया जाता है। सोमवार को एसीईओ मेधा रूपम ने मैनुअल स्वीपिंग से जुड़ी फर्मों ऑनिक्स, आरआर फैसिलिटीज, साईंनाथ, वेस्ट कलेक्शन से जुड़ी फर्म एजी एनवायरो, सीएंडडी वेस्ट कलेक्शन से जुड़ी फर्म राइज इलेवन और बायो रेमेडिएशन से जुड़ी फर्म एंटोनी के साथ बैठक एसीईओ ने सफाईकर्मियों का फेस अटेंडेंस डाटा तैयार करने को कहा है। सभी साप्ताहिक बाजारों में डस्टबिन रखवाने और वहां नियमित सफाई कराने के भी निर्देश दिए। रिहायशी सेक्टरों में सड़क के किनारे मलबा रखने वाले घर मालिकों पर पेनल्टी लगाने के निर्देश दिए। इसके लिए आरडब्ल्यूए से भी सहयोग मांगा है। बैठक में ओएसडी रजनीकांत पांडेय और वरिष्ठ प्रबंधक उत्सव निरंजन आदि अधिकारीगण मौजूद थे।

एमओयू करने वाले निवेशकों के साथ एसीईओ की बैठक

ग्रेटर नोएडा ग्रेटर नोएडा (13 मार्च 2023) एसीईओ आनंद वर्धन ने सोमवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में  निवेश के इच्छुक निवेशकों के साथ बैठक की। उनसे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान किए गए एमओयू को अब निवेश में कनवर्ट करने पर मशविरा किया। उन्होंने निवेशकों को प्राधिकरण की तरफ से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की  सीईओ रितु माहेश्वरी ने प्राधिकरण के सभी विभागों की तरफ से किए गए एमओयू की समीक्षा की थी। उन्होंने इन एमओयू को निवेश में तब्दील करने के निर्देश दिए थे। सीईओ ने ग्रेटर नोएडा में निवेश करने के लिए एमओयू करने वाले निवेशकों के साथ बैठक कर उनकी जरूरतों को समझ कर उन्हें जमीन उपलब्ध कराने में हर संभव सहयोग करने को कहा है। सीईओ के निर्देशानुसार सोमवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ आनंद वर्धन और ओएसडी संतोष कुमार ने करीब 9000 करोड़ रुपये के एमओयू करने वाले निवेशकों के साथ सोमवार को बैठक की। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बोर्ड रूम में आयोजित इस बैठक में श्रीकुंज बिहारी इंफ्राकॉन, फ्लोरल रियलकॉन, फास्टिडियस बिल्डमार्ट, प्रो इंफ्रारील, दवादुनिया हेल्थकेयर, पीकेएस बिल्डमार्ट, क्लोवर प्रोबिल्ड, निराला एस्पायर गोल्ड, होम एंड सोल इंफ्राटेक, लक्ष्मी टाउनप्लानर, एपेक्स हाइट्स, एंबियंस प्राइवेट लिमिटेड, गोदरेज प्रॉपर्टीज आदि कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हुए।

#greno  #ceoritumaheshwari  #aceomedharoopam  #aceoanandvardhan  #oppositionnews

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *