namo bharat गाजियाबाद (16 मार्च 2025) मेरठ का बेगमपुल प्रदेश का एक आधुनिक व्यापारिक केंद्र माना जाता है यहां शहर के सबसे बड़े अंडरग्राउंड नमो भारत स्टेशन का निर्माण का कार्य चल रहा है। इस स्टेशन पर अप और डाउन के लिए ट्रैक बिछाने का काम अब तक पूरा हो चुका है फिनिशिंग का कार्य भी अंतिम चरण में तेजी से पूरा किया जा रहा है।
इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए एनसीआरटीसी के प्रवक्ता पुनीत वत्स ने बताया कि बेगमपुल मेरठ में नमो भारत और मेरठ मेट्रो को जोड़ने वाला एकमात्र अंडरग्राउंड स्टेशन है, जहां से ये सुविधा यात्रियों को मिलेगी। इस स्टेशन पर दो ट्रैक बनाए गए हैं, जहां पर अत्याधुनिक सिग्नलिंग सिस्टम की मदद से दोनों ट्रेन गुजरेंगी। ऐसा देश में पहली बार होगा कि सेमी-हाई स्पीड नमो भारत और मेट्रो एक ही ट्रैक पर दौड़ती नजर आएंगी। स्टेशन पर तकनीकी कमरे भी बनकर तैयार हो गए हैं। फर्श बिछाने व अन्य फिनिशिंग कार्य तेज गति से किए जा रहे हैं। वातानुकूलन के लिए एसी डक्ट्स भी लगाए जा चुके हैं। इसके साथ ही प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर्स (पीएसडी) लगाने का कार्य भी तेज गति से किया जा रहा है। स्टेशन में सभी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए व आसपास सीसीटीवी कैमरे भी जल्दी लगाए जाएंगे।
बेगमपुल में प्रतिदिन हज़ारों लोग अपनी जरूरत का सामान खरीदने के लिए आते हैं। बाजार के बीचों-बीच होने की वजह से लोगों के लिए काफी सुविधाजनक हो जाएगा। अब यात्री ना केवल बेगमपुल स्टेशन से ना सिर्फ मेरठ शहर के अंदर बल्कि नमो भारत ट्रेन से गाज़ियाबाद या दिल्ली तक की यात्रा कर सकेंगे।
4 प्रवेश और निकास के रास्तों वाला बेगमपुल मेरठ का इकलौता अंडरग्राउंड स्टेशन है यहां से यात्री स्टेशन के चारों ओर से आसानी से स्टेशन में आ जा सकेंगे। अबू लेन, सोतीगंज, नैशनल इंटर कॉलेज, मेरठ कैंट के क्षेत्र के चारों ओर बनाए जा रहे चार प्रवेश/निकास द्वारों से स्टेशन में आ जा सकेंगे।