nagar nigam गाजियाबाद(20 अप्रैल 2025) कवि नगर तथा सिटी जोन में गाजियाबाद। नगर आयुक्त के निर्देशों के बाद निगम अधिकारी शनिवार की रात में सड़कों पर पहुंचकर 500 से अधिक अवैध विज्ञापन होर्डिंग व बैनर हटाये।
अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार के नेतृत्व में रा प्रभारी विज्ञापन डॉ अनुज सिंह तथा टीम के साथ मिलकर बाजारों की सड़कों पर अभियान चलाया। बोर्ड हटाते समय मौके पर कवि नगर से राकेश गुप्ता और सिटी जोन से महेंद्र अहिरवार जोनल प्रभारी और टीम भी मौजूद थी।
इसकी जानकारी देते हुए अपर नगर आयुक्त अवनींद्र ने बताया गाजियाबाद नगर निगम समय-समय पर अवैध विज्ञापन हटाने के लिए कार्यवाही कर रहा है। अब कार्यवाही को रफ्तार दी गई जिसमें रात्रि में भी अवैध विज्ञापन हटाने की कार्यवाही कवि नगर तथा सिटी जोन के तहत की गई, सिटी जोन में बड़े पैमाने पर होर्डिंग,पोस्टर बैनर आदि के खिलाफ़ अभियान चलाते हुए चार ट्रैक्टर ट्राली और एक टिप्पर बैनर और किओस्क हटाये गए । अभियान नवयुग मार्केट से होली चाइल्ड चौराहा, अंबेडकर मार्ग से चौधरी मोड़ होते हुए घंटाघर की तरफ से नया बस अड्डा होते हुए साइन उपवन पर पहुचकर समाप्त किया गया। जिसमें लगभग 120 बैनर व 200 से अधिक कियोस्क शामिल हैं । इसके अलावा कवि नगर रामलीला मैदान से आर डी सी , राज नगर , कलक्ट्रेट रोड व हापुड़ चुंगी चौराह तक अवैध बोर्ड हटाने की प्रक्रिया की गई, इस तरह कवि नगर तथा सिटी के अंतर्गत लगभग 500 अवैध विज्ञापन बोर्ड हटाए गए। उन्होंने कहा कि रोस्टर के क्रम में प्रतिदिन रात्रि में भी अवैध विज्ञापन बोर्ड हटाने की कार्यवाही की जाएगी।