nagar nigamगाजियाबाद(28फरवरी2025) डी ब्लॉक मार्केट कवि नगर के व्यापारियों ने महापौर से मुलाकात कर उनको अपनी समस्या से अवगत कराया । व्यापारियों ने कहा कि नगर निगम ने उन्हें अचानक नोटिस भेजे हैं। जिनमें रकम अदा करने के लिए और किराए में उम्मीद से कहीं अधिक की बढ़ोतरी कर दी गई है।
इन व्यापारियों के साथ अखिल भारतीय औद्योगिक और व्यापार महासभा के पदाधिकारी भी मेयर सुनीता दयाल से मिले और उन्होंने ने लिखित रुप में अपनी सारी बात रखी। मेयर ने पूरा आश्वासन दिया कि वह अधिक से अधिक मदद में करेंगी । व्यापारियों और नगर निगम के हितों का ध्यान रखते हुए उनका हर संभव प्रयास रहेगा। वहां मौजूद लोगों में रविंद्र चौहान संस्थापक अखिल भारतीय औद्योगिक और व्यापार महासभा राष्ट्रीय प्रवक्ता इंद्रजीत सिंह टीटू शुभम गुप्ता शुभम गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष संजीव अरोड़ा प्रदेश संयोजक दिनेश शर्मा युवा महानगर अध्यक्ष व दुकानों के मालिक वगैरह थे।