Breaking News

nagar nigam विजयनगर में भू-माफ़िया के खिलाफ़ चला नगर निगम का बुलडोज़र

nagar nigam गाज़ियाबाद(21 मार्च2025) विजयनगर में गोंडा खेड़ा के नज़दीक नगर निगम के 10 बुलडोजर एक साथ चले इस अभियान में महापौर सुनीता दयाल और नगर आए विक्रमादित्य मलिक ने अपनी निगरानी में पार्षद  के कब्जे से सवा एकड़ भूमि को कब्जे से मुक्त कराया करीब 35 करोड रुपए बाजारी मूल्य आंका गया में है इस भूमि पर बालिकाओं के लिए स्कूल बनाया जाएगा इसके लिए महापौर के साथ सहमति भी बन चुकी है इस भूमि पर पूर्व पार्षद ने प्लाटिंग कर दी थी और उस पर स्टे ले रखा नगर निगम इस स्टे को तुड़वाकर इस भूमि को कब्जे में ले लिया।

महापौर और नगर आयुक्त ने सभी अधिकारियों के साथ एक रात पहले ही प्लानिंग कर सुबह सवेरे से ही कब्जा हटाने की यह कार्यवाहीशुरु कर दी। इस कार्यवाही में एक साथ 10 बुलडोजर 10 डम्पर को लगाया गया और भूमि को कब्ज़ामुक्त कराने के साथ ही तार फेंसिंग  कर बादल यादव के विरुद्ध प्राथिमिकी दर्ज कराने के  निर्देश भी  जारी कर दिये हैं।  पुलिस प्रशासन से भारी मात्रा में फोर्स मुहैया कराने के कारण इस कार्यवाही को पूरा किया जा सका ।

महापौर ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा  कि नगर निगम इलाके में नगर निगम की एक इंच भूमि भी नही कब्जाने दी जाएगी, बल्कि गाजियाबाद को भूमाफियाओं मुक्ति दिलाने की कार्यवाही भी सुदामापुरी की भूमि पर बालिकाओं के लिए इण्टर तक का स्कूल बनाया जाएगा। जिसके लिए कार्यवाही भी शुरू कर दी गयी है। जिसमे नगर आयुक्त ने भी स्वीकृति देने के से साथ ही आगे की कार्यवाही के निर्देश दिए।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *