Ghaziabad Nagar Nigam गाजियाबाद। बढ़ती ठंड को देखते हुए नगर निगम ने रैन बसेरों की व्यवस्था की है ।सभी जोन्स में रैन बसेरों का संचालन ज़ोनल प्रभारियों की देखरेख में किया जा रहा है, वरिष्ठ अधिकारी गण लगातार नज़र रख रहे हैं।। सड़क किनारे सो रहे निराश्रितों को, सड़कों से उठाकर पास के रैन बसेरों में पहुंचाया जा रहा है, निराश्रितों को ठंड से राहत मिल सके इसके गाजियाबाद नगर निगम की कार्यवाही जारी है सार्वजनिक स्थलों पर रेन बसेरों के बोर्ड भी लगाए गए हैं सभी रैन बसेरों पर अलाव की व्यवस्था भी निगम ने की हैl
रात्रि में नगर आयुक्त दने सभी जोनल प्रभारी को निरीक्षण करने की आदेश दिए गए, कोई भी बेसहारा सड़क किनारे ना सोया मिले सुनिश्चित करने के लिए कहा गया जिसमें पुराना बस अड्डा, वैशाली मेट्रो स्टेशन, मोहन नगर चौराहा, गाजियाबाद रेलवे स्टेशन, अस्पतालों के बाहर, मंदिरों मस्जिदों गुरुद्वारा व अन्य धार्मिक स्थलों के बाहर निरीक्षण किया गया वहां ठिठुरते निराश्रितों को नजदीकी रैन बसेरों में पहुंचाया गया।