Breaking News

NAGAR NIGAM News नगर आयुक्त का निगम संचालित स्कूल में सरप्राइज विज़िट

nagar nigam news

गाज़ियाबाद (14जनवरी 2025) नगर आयुक्त गाजियाबाद  नगर निगम नगर निगम के संचालित विद्यालयों के लिए हमेशा ही जागरूक और प्रयासरत रहते हैं, कि निगम के विद्यालयों का स्तर और बेहतर किया जा सके  लगातार अधिकारियों की कार्यवाही चल रही है ।इसी कड़ी मे नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज चंद्रपुरी गाजियाबाद का सरप्राइज़ निरीक्षण किया । विद्यालय की सभी व्यवस्थाओं को देखते हुए प्रधानाचार्य से विद्यालय में संबंधित अन्य आवश्यक जरूरतों की जानकारी ली, इस जानकारी के आधार पर तुरंत नगर आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को सभी व्यवस्थाओं को और बेहतर करने के लिए निर्देशित किया।

यूपी बोर्ड की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों की प्री बोर्ड लिखित परीक्षा और प्रायोगिक परीक्षा की तिथि की घोषणा शिक्षा विभाग से की जा चुकी है इसी क्रम में नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज चंद्रपुरी गाजियाबाद में कक्षा 12 की छात्राओं के गृह विज्ञान की पाक कला  प्रयोगात्मक परीक्षा का आयोजन किया । जिसमें छात्राओं ने विभिन्न राज्यों से संबंधित मोटे अनाज  का प्रयोग कर विभिन्न प्रकार के व्यंजन तैयार किये, इनमें  बाजरे के लड्डू बाजरे की रोटी मक्का की रोटी सरसों का साग गाजर का हलवा बाजरे के लड्डू ढोकला खीर तिल के लड्डू चावल मटर पनीर पुरी बोले भटूरे का रायता बाते की कचोरी,बाजरे की खिचड़ी, बाजरे का दलिया कौर्न के समोसे, परोस कर प्रस्तुति की गई, इस  प्री बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षा का निरीक्षण भी नगर आयुक्त ने अन्य अधिकारियों के साथ  किया।

Tax collection in ghaziabad nagar nigam
Municipal commissioner vikramaditya singh Malik ias

छात्राओं के बनाए गए इन व्यंजनों को देखते हुए नगर आयुक्त ने उनकी  कलात्मकता को सराहा और छात्राओं को आने वाली बोर्ड परीक्षाओं की शुभकामनाएं दी। मौके पर अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश, मौजूद थे, स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर अन्तिमा चौधरी ने विद्यालय की उपलब्धियां से नगर आयुक्त तथा निगम अधिकारियों को अवगत कराया ।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *