nagar nigam गाजियाबाद(1 मार्च2025) लैंड क्राफ्ट गोल्फलिंक टाउनशिप में आयोजित फ्लावर शो के दूसरे दिन नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया । फ्लावर शो में फूलों पौधों की विभिन्न प्रजातियों को प्रदर्शित करने के साथ ही पौधों से संबंधित कई प्रतियोगिताएं भी रखी गईं। जिनसे शहर वासियों को प्लांटेशन के प्रति जागरूक किया इस मौके पर ललित जायसवाल, फ्लावर शो के आयोजक राकेश गोयल, दिवाकर हॉर्टिकल्चर सोसाइटी से राम त्यागी, गौरव गर्ग राघव गर्ग निरमेश और कई लोग मौजूद थे।
इस मौके पर नगर आयुक्त ने बताया कि गाजियाबाद नगर निगम सीमा के तहत फ्लावर शो का भव्य आयोजन है जिसमें हजारों शहर वासी शरीक हो रहे है।यह आयोजन सभी नागरिकों को स्वच्छता तथा सुंदरता के प्रति जागरूक भी कर रहा है गाजियाबाद नगर निगम का इस कार्यक्रम में का विशेष सहयोग रहा है ।कई प्रजातियों के फूल तथा पौधे गाजियाबाद नगर निगम उद्यान विभाग की ओर से लगाए गए हैं, इसके अलावा कई स्कूलों ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया है जो की सराहनीय है विद्यार्थियों की भी स्वच्छ पर्यावरण तथा प्रकृति के बारे में जागरूकता बढ़ेगी।
नगर आयुक्त के साथ अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार, प्रभारी उद्यान डॉक्टर अनुज, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश, मुख्य अभियंता निर्माण नरेंद्र कुमार चौधरी व अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।