nagar nigam
गाजियाबाद(12दिसंबर2024) गाजियाबाद नगर निगम आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में जहां वायु गुणवत्ता सुधार को लेकर लगातार कार्यवाही जारी रखी है वही वायुगुणवत्ता में सुधार होने और ग्रैप हटने के बाद शहर के निर्माण कार्यों में भी तेजी लाई गई है
सभी जोन्स के तहत आने वाले वार्डों में निर्माण कार्यों को रफ्तार से पूरा किया जा रहा है जिसकी मॉनिटरिंग के लिए भी नगर आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को लगातार नजर रखने के लिए कहा है।
मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी ने इस बारे में बताया कि नगर आयुक्त की निर्देश मुताबिक़ ग्रैप हटने के बाद निर्माण के कार्यों में तेजी लाई गई है । जिसमें मोहन नगर जोन्स के तहत वार्ड नं. 83 में डैन्स के कार्य को पूर्ण किया गया है। वसुंधरा जोन अंतर्गत वार्ड संख्या 43 कड़कड़ में भी रुके हुए कार्य को पूर्ण कराया गया है। विजयनगर के तहत डुंडा हैडा वार्ड नं.27 की आंतरिक गलियों में इंटरलॉकिंग के कार्य पूर्ण कराया गया है। सिटी जोन अंतर्गत वार्ड 49 नंदग्राम के मुख्य रोड का डैन्स का कार्य चल रहा है कवि नगर जोन अंतर्गत शास्त्री नगर सी ब्लॉक वार्ड नं. 47 की कई मुख्य सड़कों का कार्य पूर्ण कराया गया है, इसी प्रकार वार्डो के सभी निर्माण कार्यों को रफ्तार देने के लिए कार्यवाही तेज की गई है।
नगर आयुक्त ने बताया कि वायु गुणवत्ता में सुधार आने के बाद विकास कार्यों को रफ्तार देने के लिए संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।