Nagar Nigam गाजियाबाद(1जनवरी 2025) नए साल पर शहर की जनता को गाजियाबाद नगर निगम ने मल्टीलेवल कार पार्किंग का तोहफा दिया। इस अवसर पर नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने सभी अधिकारियों के साथ मिलकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया । और वहां की सुविधाओं के बारे में भी मौजूद लोगों को के इसके बारे में जानकारी दी।पहले ही दिन 35 से 40 वाहन इसमे पार्क हुए। इसको लेकर शहर वासियों को नगर आयुक्त ने नव वर्ष की शुभकामनाओं के साथ-साथ मल्टीलेवल पार्किंग की शुरुआत को लेकर भी शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर बोलते हुए नगर आयुक्त ने बताया कि शहर की पहली मल्टीलेवल कार पार्किंग में 20 चार्जिंग स्टेशन भी लगाए गए हैं। इलेक्ट्रिक व्हीकल यूजर को लाभ मिलेगा, गाजियाबाद में आगमन से पूर्व कार पार्किंग की व्यवस्था को पहले से ही ऑनलाइन जानकारी यूजर ले सकते हैं, कैश के अलावा ऑनलाइन तथा फास्ट टैग की सुविधा भी भुगतान के लिए रखी गई है, पार्किंग के स्पेस को लेवल के क्रम में देखने के लिए उपकरण भी लगाए गए हैं।।लिफ्ट की सुविधा, महिला पुरुष शौचालय की भी गाजियाबाद नगर निगम ने इस मल्टी लेवल कार पार्किंग में दी हुई है।