Nagar Nigam गाजियाबाद (9मार्च 2025) नगर आयुक्त ने नगर निगम में दो हजार लीटर डीजल की चोरी पकड़े जाने पर सुपरवाइजर की सस्पैंट कर दिया है, इसी कड़ी में सख्त कार्रवाई करते हुए आउट सोर्सिंग के दो कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है।
नगर आयुक्त को डीजल की चोरी के मामले की शिकायत मिली थी जिस पर उन्होंने तत्काल प्रभाव से कार्यवाही की, इसके अलावा मौके पर महापौर ने भी जाकर प्रकरण की जानकारी ली। गौरतलब है कि नंदी गौशाला के सामने मौजूद पेट्रोल पंप पर सुपरवाइजर जो की स्थाई कर्मचारी है उसे तत्काल निलंबित किया गया, जबकि दो आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को बर्खास्त किया गया है। आगे किसी भी घटना की रोकथाम के लिए पेट्रोल पंप पर सीसीटीवी कैमरा लगाने और पेट्रोल पंप की बाउंड्री करने के निर्देश दिए गए साथ ही पेट्रोल पंप का सभी डाटा डिजिटल करने के निर्देश टीम को दिए।
डीजल चोरी मामले की शिकायत मिलते ही सेनेटरी जोनल ऑफिसर ने मौके पर जांच की, डीजल के वितरण के दौरान अनियमिता पाए जाने पर डीजल व गाड़ी को जब्त करने की कार्रवाई की गई क्योकि छुट्टी के दिन इस काम को अंजाम दिया जा रहा था जिसकी शिकायत मिलते ही कड़ी कार्यवाही विभाग ने करते हुए इसकी सूचना महापौर और नगर आयुक्त को भी दी।
इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए नगर आयुक्त ने बताया कि जोनल सेनेटरी ऑफिसर ओमपाल व संबंधित बाबू को स्पष्टीकरण जारी किया गया है साथ ही प्रकरण की पूरी जांच करने के लिए उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित की गई है इसकी जांच के बाद दोषियों के खिलाफ़ एफआईआर भी कराई जाएगी।