nagar nigam गाजियाबाद(12दिसंबर2024) गुरुवार को नगर निगम का चारों जोन्स में अतिक्रमण के विरुद्ध विशेष अभियान चला। जिसमें सड़क के किनारे पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया जिसमें अतिक्रमण करने वालों से 338000 का जुर्माना भी वसूला गया।
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने इस बारे में बताया कि सिटी जोन के रमते राम रोड पर पुलिस बल के सहयोग से विशेष कार्यवाही की गई रास्तों को खाली कराया गया नालियों के ऊपर से अवैध अतिक्रमण हटाया गया जिसमें 87500 का जुर्माना वसूला गयाl
वसुंधरा जोन में साहिबाबाद सब्जी मंडी के बाहर से हटाए हुए 12 ट्रकों से 283000 जुर्माना वसूला गया और भविष्य में साहिबाबाद सब्जी मंडी के बाहर अवैध रूप से ट्रक ना खड़े करने के लिए तथा गंदगी न फैलाने के लिए चेतावनी देते हुए गाड़ी मालिकों को ट्रक वापस दिए गएl
कवि नगर जोन अंतर्गत आरडीसी राजनगर में अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया लगभग 67500 का जुर्माना वसूला गया।