-वार्डों में चल रहे विकास कार्यों की नगर आयुक्त ने की जांच,
-सड़क निर्माण पर वसुंधरा निवासियों ने निगम का किया धन्यवाद

गाजियाबाद। नगर निगम द्वारा निरंतर शहर के अंदर वार्ड कोटे से विकास कार्य कराए जा रहे हैं जिसका नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने स्थलीय निरीक्षण करते हुए जायजा लिया गया चल रहे सड़क निर्माण की जांच की गई मौके पर निर्माण विभाग की टीम उपस्थित रही वसुंधरा जोन के अवर अभियंता संजय गंगवार, टेक्निकल सुपरवाइजर दीपक शर्मा व अन्य उपस्थित रहेl
मुख्य अभियंता निर्माण एन के चौधरी ने बताया कि वार्ड कोटे के कार्य कराए जा रहे है, कार्य समय से और गुणवत्ता पूर्वक हो इसके लिए लगातार अधिकारियों द्वारा भी निरीक्षण किया जा रहा है वसुंधरा सेक्टर 16 वार्ड संख्या 36 वार्ता लोक वार्ड संख्या 61 की सड़क का स्वयं नगर आयुक्त ने भी जायजा लिया गया, इसी क्रम में नगर आयुक्त द्वारा चल रही पैच वर्क का भी निरीक्षण किया गया तथा रफ्तार से कार्य करने के लिए निर्देश दिए l गाजियाबाद नगर निगम निर्माण विभाग द्वारा लगभग 4 करोड़ की लागत से पांचों जोन में पैच वर्क का कार्य तेजी से कराया जा रहा है l
वसुंधरा जोन में वार्डों के निरीक्षण के समय नगर आयुक्त क्षेत्रीय निवासियों से भी वार्ता की गई चल रहे निर्माण कार्यों को क्षेत्रीय निवासियों द्वारा भी सरहाया गया, सड़कों की गुणवत्ता पूर्वक निर्माण पर गाजियाबाद नगर निगम का धन्यवाद किया गया। मौके पर आरडब्लूए पदाधिकारी व आसपास के निवासियों ने नगर आयुक्त से मुलाकात कीl नगर आयुक्त द्वारा उपस्थित निवासियों का मनोबल बढ़ाते हुए उनके द्वारा समय से दिए जाने वाले हाउस टैक्स की प्रशंसा भी की गई, तथा जन सहयोग से विकास कार्य संभव है चर्चा की गई l शहर के विकास में नागरिकों की महत्वपूर्ण भूमिका नगर आयुक्त द्वारा बताई गईl