Breaking News

nagar nigam साप्ताहिक बाज़ार को लेकर निगम की महत्वपूर्ण बैठक

nagar nigam  गाजियाबाद (12 फरवरी2025)  साप्ताहिक बाजार को लेकर समस्त जोनल प्रभारी की टीम तथा स्वास्थ्य विभाग टीम ने मिलकर संयुक्त रूप से सर्वे किया है, गाजियाबाद नगर निगम सीमा क्षेत्र में 65 जगहों पर बाजार लगता है यह रिपोर्ट नगर आयुक्त को पेश की जा चुकी है, गुरुवार को होने वाली टाउन वेंडिंग कमेटी की मीटिंग के लिए भी कार्य योजना बनाई गई। इसमें कई प्रमुख बिंदुओं पर गहनता से चर्चा की गई इस बैठक में अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव सभी जोनल प्रभारी, पी ओ डूडा संजय पथरिया तथा स्वास्थ्य विभाग की मौजूद थे।

इसकी जानकारी देते हुए नगर आयुक्त ने बताया कि साप्ताहिक बाजार को लेकर टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक से पूर्व संबंधित अधिकारियों से वार्ता की गई टाउन वेंडिंग कमेटी के पुनर्गठन को लेकर भी चर्चा हुई ।बैठक में सर्वे की रिपोर्ट पर भी मंथन हुआ गाजियाबाद नगर निगम जहां शहर के अवैध अतिक्रमण तथा आवागमन को सुविधाजनक बनाने में जुटा हुआ है। वही साप्ताहिक बाजार को भी व्यवस्थित करेगा ।जिसके क्रम में टीम ने आधा सर्वे कर लिया है और यह  कार्यवाही लगातार जारी रहेगी अगले एक सप्ताह में सर्वे को पूरा कर लिया जाएगा जिसमें जहां साप्ताहिक बाजार व्यवस्थित करने हैं स्थान को भी चिन्हित किया जाएगा, टाउन वेंडिंग कमेटी जिसमें अन्य सरकारी विभागों के अधिकारी भी सदस्य होते हैं कई जनप्रतिनिधि भी और बाजार की समिति के लोग भी रहते हैं सभी की सहमति से जनहित में बेहतर निर्णय लिया जाएगा टाउन वेंडिंग कमेटी भी 2017 में गठित हुई थी जिसका पुनर्गठन भी किया जाना है जिसके लिए सभी संबंधित विभागों में पत्र भी भेजा जा चुका है जो कि टाउन वेंडिंग कमेटी के सदस्य शामिल किए जाएंगे, इसमें  पार्षदों में से भी टाउन वेंडिंग कमेटी के सदस्य बनाए जाते हैं उनका चयन किया जाएगा।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *