nagar nigam गाजियाबाद(5 मार्च 2025) नगर निगम के उद्यान के वरिष्ठ प्रभारी अपर नगर आयुक्त अरुण यादव और उद्यान प्रभारी डॉ अनुज कुमार सिंह ने शहर को हरा भरा बनाने के लिए बुधवार को उद्यान विभाग की बैठक कर अधिकारियों व कर्मचारियों को जोनवार कार्यभार सौंपे।
इस बैठक के बाद डॉ. अनुज ने बताया कि नगर निगम तहत करीब 1400 पार्क है। जिनमें लगातार उद्यान विभाग जनहित में बेहतर कार्य कर रहा है पौधों में पानी की व्यवस्था पौधों की नियमित कटिंग प्रतिदिन पार्कों की सफाई व्यवस्था लगे हुए पौधों में कटिंग का कार्य व अन्य आवश्यक कार्य की जारही है। सभी चौराहों, ग्रीन बेल्ट, सेंट्रल वर्ज, को भी एक अलग रुप देते हुए व्यवस्थित करने की तैयारी की जा रही है ।
इसके बारे में जानकारी देते हुए प्रभारी उद्यान डॉक्टर अनुज ने बताया कि शहर में ग्रीनरी को बढ़ाया जा रहा है जिसमें ना केवल पार्कों को और अधिक बेहतर करने का काम चल रहा है बल्कि ग्रीन बेल्ट में दूसरे प्रमुख चौराहों को भी आकर्षक बनाया जा रहा है। हिंडन एयरपोर्ट को भी पूरी तरह सुसज्जित करने की योजना बनाई है, शहर के डिवाइडर तथा सेंट्रल वर्ज पर गमलों की तादाद को बढ़ाते हुए सुंदर बनाया जाएगा फूल तथा पौधों को ठीक तरह से व्यवस्थित करते हुए लगाया जाएगा। बैठक में उद्यान पर्यवेक्षक अजय हरित, अधिशासी अभियंता उद्यान रोहित अधिशासी अभियंता निर्माण राजेंद्र समस्त हेडमाली और सुपरवाइजर भी मौजूद थे।
अरुण कुमार यादव ने कहा कि 14 अप्रैल 2025 को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती से पूर्व पार्कों में लगी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति की आवश्यकता के मुताबिक रंगाई पुताई करने के लिए भी टीम को निर्देशित किया।
गाजियाबाद नगर निगम नियमित कार्यों के अलावा स्वच्छता सर्वेक्षण में कई महत्वपूर्ण कार्यों को भी कर रहा इसके बारे में नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि गाजियाबाद नगर निगम नियमित कार्यों के साथ-साथ स्वच्छता सर्वेक्षण में कई विशेष कार्यों को भी कर रहा है जिसमें उद्यान विभाग की जिम्मेदारी अलग से तय की गई है ।स्वच्छ भारत मिशन के क्रम में शहर को स्वच्छ बनाने के साथ-साथ सुंदरता पर भी विशेष ध्यान निगम देगा। जिसमें उद्यान विभाग जोनवार पार्कों को आकर्षक बनाएगा, साथ ही मुख्य मार्गो में चौराहों को भी हरा भरा बनाने के लिए काम करेगा, शौचालय तथा यूरिनल के सामने गमलों को बढ़ाएगा और पेड़ पौधों को भी व्यवस्थित करेगा।