Breaking News

nagar nigam नगर निगम के ड्रीम प्रोजैक्ट मल्टी स्पोर्ट्स कांपलेक्स की राह हमवार

nagar nigam गाजियाबाद(19फरवरी2025) दिल्ली एनसीआर के  खिलाड़ियों के लिए एक अच्छी खबर है जिसके तहत गाजियाबाद नगर निगम में 103 करोड़ के लागत से मल्टी स्पोर्ट्स कंपलेक्स तैयार करने का निर्णय लिया है। इस प्रोजैक्ट के लिए  प्रोजेक्ट सबसे ख़ास बात यह है कि इसको शासन से अनुमति मिल गई है नगर निगम एक कदम आगे बढ़ाते हुए  इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है।वहीं  शहर जनप्रतिनिधियों के साथ ही कई खेल संगठनो ने नगर आयुक्त को शुभकामनाएं भी दी हैं।  इस कांपलेक्स में दो दर्जन खेलों का आयोजन किया जा सकेगा।कई ऐसे खेल भी हैं जोकि नेशनल लेवल पर इस स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में आयोजित हो सकेंगे। इससे शहर की उभरती हुई छवि पूरे देश में निखार लेगी ।

इसके बारे में जानकारी देते हुए नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि राजनगर एक्सटेंशन में लगभग 48000 स्क्वायर मीटर भूमि पर 103 करोड़ की लागत से मल्टी स्पोर्ट्स कंपलेक्स बनाया जाएगा ।  जिसके लिए  लगातार प्रयास किया जा रहा था कई बार शासन के समक्ष परियोजना का प्रजेंटेशन भी दिया गया। जिसको अब स्वीकृति मिल गयी है। जिसका कार्य प्रारंभ करने के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिए गए हैं। टेंडर की कार्यवाही शुरु करने के लिए कहा गया है। करदाई संस्था सी एंड डी एस उत्तर प्रदेश जल निगम है। इस स्पोर्ट्स कम्प्लेक्स में  लगभग 22 प्रकार के खेल खिलाड़ियों के लिए व्यवस्थित किए जाएंगे । जिसमें बास्केटबॉल, बैडमिंटन, हैंडबॉल, कबड्डी, कराटे, पिक बॉल, लॉन टेनिस, शूटिंग वॉलीबॉल, वाटर पोलो, स्विमिंग, जिमनास्टिक, योग, खो खो, बॉक्सिंग, टेबल टेनिस, ताइक्वांडो, भी शामिल रहेंगे, वही आउटडोर गेम में क्रिकेट पिच, फिट इंडिया जॉन, पुटसल, वॉलीबॉल वॉकिंग, जॉगिंग लॉन, टेनिस किड्स प्ले एरिया भी शामिल किया गया है।

इस बारे में मुख्य अभियंता निर्माण नरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि गाजियाबाद नगर आयुक्त की नेतृत्व में लगातार प्रयास को सफलता मिली है। जिसमें मल्टी स्पोर्ट कंपलेक्स गाजियाबाद के लिए स्वीकृत हुआ है, स्पोर्ट्स कंपलेक्स स्पा, एयर शूटिंग रूम, योग रूम, फिजियोथैरेपी रूम कॉम्बैट हॉल, स्क्वैश कोर्ट, डॉक्टर क्लीनिक, मैनेजर रूम, चिल्ड्रन एक्टिविटी रूम, कमांड एंड कंट्रोल रूम, कॉमन टॉयलेट ब्लॉक, कॉमन एरिया इंक्लूडिंग एंट्रेंस लॉबी और टॉयलेट आदि बनाए जाएंगे। जिनको बनाने के क्रम में आधुनिक तकनीकी को विशेष रूप से शामिल किया जाएगा। इसके अलावा गेस्ट रूम, कैफेटेरिया बैंक्विट हॉल, स्पोर्ट्स गुड्स शॉप्स, कम्युनिटी लोन भी भव्य रूप से तैयार किया जाएगा, फुटपाथ एरिया तथा पार्किंग के लिए लगभग 8233 स्क्वायर मीटर स्थान लिया गया है।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *