मुज़फ़्फ़रपुर (3 नवंबर 2019)- बिहार की मुज़फ़्फरपुर पुलिस इन दिनों अपराधियों के ख़िलाफ काफी सख़्त हो रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने लूट के दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस के मुताबिक ये दोनों आरोपी काफी दिनों से फरार चल रहे थे और पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए रणनीति बना रही थी।
इस बारे में मुज़फ़्फरपुर के एसएसपी मनोज कुमार ने पत्रकारों को बताया कि ये दोनों बेहद शातिर किस्म के लुटेरे हैं और पुलिस को इनकी काफी समय से तलाश थी। पुलिस कप्तान मनोज कुमार के मुताबिक़ गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो पिस्टल और कारतूस भी बरामद हुए हैं। पुलिस के मुताबिक यहां के सरैया थाने की पुलिस के हाथ लगे दोनों आरोपी की पहचान बसंतपुरचठ्ठी के रहने वाले बिरजू साहनी और सरैया रैवा इलाके के सतीश कुमार के तौर पर की गई है।
पुलिस का दावा है कि सरैया एसडीपीओ राजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम को सूचना मिली थी कि दो संदिग्ध लोग किसी अपराध को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस ने सूचना पर कार्रवाई की तो दोनों आरोपी पुलिस के हत्थे लग गये।