muzaffarnagar rally
news with azad khalid में आपका स्वागत है। तो क्या पश्चिमी उत्तर प्रदेश politics in west up में सियासी बिसात बिछ गई है। क्या किसान farmer in up अपने नेता jayant chaudhry के अपमान का बदला लेने मैदान में आ गया है। गुरुवार को मुजफ्फरनगर muzaffarnagar में जयंत चौधरी किसान रैली kisan rally का आयोजन किया। लोकतंत्र बचाओ loktantra bachao (save constitution) के नाम पर मुजफ्फरनगर में किसान का बड़ा जमावड़ा देखा गया। इस मौके पर किसानों ने जयंत चौधरी को लाठी भेंट की। up police उत्तर प्रदेश पुलिस के हाथों कथिततौर पर जयंत के अपमान और लाठी मारे जाने का गुस्सा किसानों में नज़र आया। इस मौके पर हरियाण hariyana jat के जाट नेता दीपेंद्र हुड्डा deependra huda, अजय चौटाला ajay chautala और समाजवादी पार्टी samajwadi party leader के नेता धर्मेंद्र यादव dharmendra yadav भी मौजूद रहे। आइए देखतें हैं क्या कुछ हुआ मुज़फ़्फ़रमगर में। #kisan_rally_in_muzaffarnagar #kisanrallyinmuzaffarnagar #muzaffarnagar #jayantchaudhry #azadkhalid #newswithazadkhalid
