पलवल (02 जनवरी 2018) क्या एक के बाद एक करके 6 लोगों की हत्या करने वाला व्यक्ति साइको कहा जा सकता है ? क्या कोई साइको किलर 6 लोगों को सिर्फ लकड़ी के एक डंडे की मदद से मौत के घाट उतार सकता है ? क्या 6 लोगों को डंडे से मारकर मौत की नींद सुला देने वाला शैतान कोई साइको के बजाय शातिर अपराधी तो नहीं ? जी हां ये तमाम सवाल पलवल की एक ख़ौफनाक घटना के बाद सभी के मन में उठ रहे होंगे !
दरअसल पलवल में महज़ दो घंटे के अंदर एक के बाद एक करके 6 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया है। इतना ही नहीं सिर्फ एक शख़्स ने सिर्फ एक डंडे से इतनी बड़ी वारदात को न सिर्फ अंजाम दे डाला, बल्कि वहां से फरार भी हो गया। हालांकि बाद में आरोपी पकड़ा जा चुका है। मामले का सबसे गंभीर पहलू ये है कि खौफनाक कथित साइको किलर कई घंटों तक डंडा लेकर सड़कों पर घूमता रहा और अपने शिकार की तलाश करता रहा, लेकिन पुलिस 6 ज़िंदगियों के तबाही से पहले जागी ही नहीं। देर रात लगभग 2 बजे की इस घटना ने इतना तो साफ कर ही दिया है कि हरियाणा पुलिस को भी जमकर नींद आती है।इतना ही नहीं एक महिला को तो अस्पताल के अंदर घुसकर मौत की नींद सुला दिया गया है, जिसके बाद अस्पताल की सुरक्षा पर भी सवाल उठना लाज़मी है।
ऐसे में सवाल उठता है कि जब घंटो तक सड़कों पर डंडा लेकर घूमता रहा साइको किलर,तब कहां थी पुलिस ? साथ ही क्या वाक़ई साइको किलर है या शातिर अपराधी ? इसके अलावा कहीं सिर्फ लोगों की हत्या करने के लिए तो नहीं बना साइको ? और सवाल ये भी उठता है कि पुलिस की लापरवाही पर कब होगी कार्रवाई ? ख़ैर इन सभी बातों को जवाब पुलिस की तफ्तीश के बाद ही सामने आ सकता है।
Tags:2 घंटे में 6 की हत्याmurder in hariyanamurder in haryanamurder in palwalpsycho killed 6 peopleपलवल में 6 की हत्यामौत का तांडव 6 की हत्याहरियाणा में 6 की हत्या