opposition news गाजियाबाद (27 जून,2024) नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में वेस्ट से बेस्ट बनाने की तर्ज पर कार्य चल रहा है इसी लिए नगर निगम सीमा में कचरा निस्तारण के कार्य को तेजी से कराया जा रहा है शहर के सिटी जोंन क्षेत्र में कंपनी बाग वेस्ट टू वंडर पार्क बना हुआ है जिसमें अन उपयोगी वस्तुओं का इस्तेमाल करते हुए पार्क को सुसज्जित व सुंदर बनाया गया है, इसी तर्ज पर गाजियाबाद नगर निगम सीमा क्षेत्र के और 10 पार्क भी बनाए जाएंगे जिसमें जन सहयोग अहम भूमिका निभाएगा।
नगर आयुक्त ने बताया कि मानसून से पहले शहर के पार्कों में पौधारोपण तेजी से कराया जा रहा है वहीं शहर की स्वच्छता को बनाए रखने के लिए जन-जन को जागरुक करते हुए वेस्ट से बेस्ट बनाने का कार्य भी चल रहा है सभी जोन में दो-दो पार्क वेस्ट टू वंडर पार्क के रूप में सुसज्जित किया जा रहे हैं जिससे शहर वासियों को भी लाभ मिलेगा तथा अनुपयोगी वस्तुओं का इस्तेमाल करते हुए इन पार्कों को सुंदर बनाया जाएगा।
गाजियाबाद नगर निगम शहर के कचरे के निस्तारण के लिए शहर वासियों को जागरुक कर रहा है जिसमें घरों में भी कई ग्रहणीय वेस्ट से बेस्ट सामान बनाकर उपयोग में ले रही हैं शहर वासियों को अपने घरों में भी खराब वस्तुओं को सदुपयोग करने के लिए मोटिवेट किया जा रहा है जन सहयोग से गाजियाबाद नगर निगम के वेस्ट टू वंडर पार्क बनाने का कार्य बहुत ही लगन से किया जाएगा नगर आयुक्त ने उद्यान के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग को भी वेस्ट टू वंडर सौंदर्यकरण कार्य में अहम भूमिका निभाने के निर्देश दिए हैं।
जल भराव के समाधान के लिए नगर आयुक्त की, क्विक रिस्पांस टीम
गाजियाबाद (27 जून,2024) नगर निगम मानसून की तैयारी में जुटा हुआ है इसके लिए नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने जलकल विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ बैठक की जिसमें जल भराव की समस्या पर काबू पाने के लिए जोनवार टीम बनाई गई है, स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी तथा जलकल विभाग की वरिष्ठ अधिकारी टीम की मॉनिटरिंग करेंगे लगभग 56 स्थान का चयन किया गया है जहां पर जल भराव की स्थिति बनी रहती है वहां पर पहले से ही तैयारी की जा रही है, इनमें 7 ऐसे स्थान हैं जहां पर स्थाई रूप से जल भराव की समस्या बनी रहती है उसको देखते हुए पंप सेट लगा दिए गए हैं।
महाप्रबंधक जल कामाख्या प्रसाद आनंद तथा नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश सहित अवर अभियंता जल, सेनेटरी इंस्पेक्टर स्वास्थ्य विभाग से नगर आयुक्त ने सीधे वार्ता करते हुए हर एक जल भराव पॉइंट के लिए टीम निर्धारित कर दी है मूसलाधार बारिश के दौरान टीम मौके पर रहेगी तथा कहीं भी अवरुद्ध पैदा होने की स्थिति में तत्काल प्रभाव से कार्य करेगी जिसमें उपकरणों के माध्यम से जल को प्रवाहित स्थिति में लाया जाएगा।
नालो का निर्माण, नालों की साफ सफाई, पुलियाओ की मरम्मत, स्थाई स्थान पर पंप सेट की व्यवस्था, दुर्घटना ग्रस्त स्थान पर जाल की व्यवस्था, इत्यादि व्यवस्था को देखकर लग रहा है कि इस बार गाजियाबाद नगर निगम सीमा में बारिश से जनमानस को परेशानी नहीं होगी, जोनल प्रभारी तो अपने-अपने क्षेत्र में व्यवस्थाओं को देखेंगे उसके अलावा नगर आयुक्त के निर्देश अनुसार समस्त सफाई निरीक्षक स्वास्थ्य विभाग तथा जलकल विभाग के अवर अभियंताओं की ड्यूटी भी लगाई गई है जो अपने-अपने क्षेत्र में जल भराव हॉटस्पॉट पर डटे रहेंगे जिसके लिए नगर आयुक्त ने बैठक की जिसमें सभी को आदेश दिए है, बैठक में उपस्थित अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव तथा निर्माण विभाग की टीम को भी नगर आयुक्त ने युद्ध स्तर पर जल भराव की समस्या के समाधान के लिए अपनी व्यवस्थाओं को बनाए रखने के लिए भी कहा है।