Breaking News

Ghaziabad news वायु गुणवत्ता सुधार के लिए सड़कों के साथ पेड़ पौधों पर पानी का छिड़काव

Ghaziabad news गाजियाबाद। शहर की हरियाली, वायु गुणवत्ता सुधार के लिए नगर निगम विशेष ध्यान दे रहा है। नगर निगम न केवल पेड़पौधों को पानी दे रहा है,बल्कि सड़कों के साथ-साथ पेड़ पौधों का भी धूल मुक्त भी कर रहा है।

नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने इस बारे में जानकारी  दी कि  जहां गाजियाबाद नगर निगम सीमा क्षेत्र में आने वाले मुख्य तथा आंतरिक मार्गों में वायु गुणवत्ता सुधार के लिए अभियान के रूप में कार्य चल रहा है । वही उद्यान विभाग भी विशेष कार्यवाही के ज़रिए जिसमें नियमित पांचो जोन क्षेत्र में सेंट्रल वर्ज, ग्रीन बेल्ट, चोराहों तथा पार्कों में लगे हुए पेड़ पौधों की सिंचाई के साथ-साथ पेड़ पौधों पर पानी का छिड़काव भी किया जा रहा है जिससे आसपास के क्षेत्र में हरियाली बरकरार रहे तथा पौधों के सही रखरखाव के कार्य से पर्यावरण की शुद्धता में वृद्धि हो कार्यवाही की जा रही है l

उद्यान प्रभारी डॉ अनुज ने कहा कि मुख्य मार्ग में लगे हुए सेंट्रल वर्ज पर प्रातः तथा सायं काल में पेड़ पौधों की सिंचाई के साथ-साथ पेड़ पौधों को धोने का कार्य भी कराया जा रहा है। उन पर लगी धूल को हटाया जा रहा है वायु गुणवत्ता सुधार के लिए सड़कों के साथ-साथ गाजिया बाद नगर निगम पेड़ पौधों पर पानी का छिड़काव कर रहा है पेड़ पौधों से धूल हटाकर उनको धूल मुक्त बना रहा है। जिससे पर्यावरण में सुधार हो प्रयास किया जा रहा है, वसुंधरा कवि नगर विजय नगर मोहन नगर तथा सिटी जोन अंतर्गत अभियान के रूप में पेड़ों को धूल मुक्त करने का कार्य चल रहा है।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *