opposition news गाज़ियाबाद(21 मई,2024) नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक नगर निगम विभागों के किए जा रहे कार्यों का समय-समय पर निरीक्षण कर कार्यों की मॉनीटरिंग कर रहे हैं
इसी क्रम में उन्होंने वसुंधरा जोन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया, वसुंधरा ज़ोन गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन तथा बृज विहार नाले की सफाई व्यवस्था को देखा गया, मौके पर अपर नगर आयुक्त अवनीद्र कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश, वसुंधरा जोन के एस एफ आई हिमांशु व अन्य टीम मौजूद थी जिनके साथ साफ सफाई का जायजा लिया।
गाजियाबाद नगर निगम मानसून से पहले नालों की सफाई करा रहा है जिसको निरीक्षण के दौरान देखा गया जिसमें मैन्युअल तथा मैकेनाइज्ड तरीके से नाले की सफाई कराई जा रही है, छोटे बड़े मिलाकर 525 नालों की सफाई चल रही वसुंधरा जोन में बृज विहार नाले पर नगर आयुक्त ने औचक निरीक्षण किया, मौके पर सफाई व्यवस्था का कार्य होता हुआ मिला, 35 से 40% नाले की सफाई का कार्य पूर्ण हो चुका है, नगर आयुक्त ने मौके पर कार्य कर रहे कर्मचारियों से सावधानीपूर्वक कार्य करने के लिए कहा, और चल रहे कार्यों को देखते हुए नगर आयुक्त ने उपस्थित टीम से मानसून से पहले कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देश दिए ताकि जल भराव की स्थिति पर पूरी तरह से काबू पाया जा सके नालों की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर नगर आयुक्त ने वसुंधरा जोन स्थित गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन का भी जायजा लिया जहां पर मैकेनाइज्ड तरीके से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन को प्रोसेसिंग यूनिट तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है, लगभग 150 से 200 टन प्रतिदिन कचरा वसुंधरा जोन से प्रोसेसिंग यूनिट तक पहुंचाने का कार्य स्मार्टली हुक लोडर से कराया जा रहा है, लगभग 8 से 10 लोडर, वसुंधरा जोन के डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन को प्रोसेसिंग यूनिट तक ढक कर कूड़ा पहुंचते हैं, गाजियाबाद नगर निगम स्वास्थ्य विभाग कचरा निस्तारण के कार्य को बेहतर तरीके से कर रहा है जो की सराहनीय है।
गाजियाबाद नगर निगम स्वास्थ्य विभाग नालों की सफाई को रफ़्तार से कर रहा है, पोकलेन, जेसीबी, हाईवा के माध्यम से नालों से निकलने वाली सिल्ट को भी व्यवस्थित किया जा रहा है शहर वासियों को चल रहे कार्यों में किसी प्रकार की तकलीफ ना हो इसका विशेष ध्यान निगम की टीम रख रही है।