Nagar Nigam News गाजियाबाद7दिसंबर2024) शनिवार को ग्रीन म्युनिसिपल बॉन्ड प्रोजेक्ट की प्रगति को लेकर नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने समीक्षा बैठक की। जिसमें वा बैग के प्रोजेक्ट मैनेजर अग्नि मोहंती ने ग्रीन म्युनिसिपल बॉण्ड के तहत 40 एम एल डी के टी एस टी पी प्रोजेक्ट की प्रगति रिपोर्ट पेश की। प्रोजेक्ट का काम अब अंतिम चरण में है जिसको नगर आयुक्त ने ग्रैप के बाद पूरा करने के आदेश दिए।
नगर आयुक्त ने बताया कि ट्रायल के तौर पर उन्होंने साहिबाबाद औद्योगिक इकाइयों को सीमित जलापूर्ति का कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया है ।आने आने वाले समय में सभी औपचारिकताएं पूरी करते हुए औद्योगिक इकाइयों को जलापूर्ति की सुविधा मुहैय्या की जाएगी। टीएसटीपी की तकनीकी प्रगति को देखने के लिए ग्रीन म्युनिसिपल बॉंड के सभी कमेटी के सदस्य साइट का मुआएना करेंगे, जनहित में ग्रीन म्युनिसिपल बॉंड पोषित प्रोजेक्ट फ़ायदेमंद सिद्ध होगा गाजियाबाद नगर निगम निरंतर कार्यवाही कर रहा हैl नगर आयुक्त ने प्रोजेक्ट के जारी कार्यों की रिपोर्ट शासन को भेजने के लिए अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार को निर्देश दिए, व बैग कंपनी को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर कार्यवाही शुरु करते हुए साहिबाबाद औद्योगिक इकाइयों को सीमित जलापूर्ति शुरू करने के निर्देश दिए, मीटिंग में प्रदीप साहनी चार्टर्ड अकाउंटेंट भी मौजूद थेl