Breaking News

मानसून की दस्तक-अगले 3 दिन मुंबई में भारी बारिश,13 राज्यों में येलो अलर्ट जारी

नई दिल्ली (8 जून 2021)- दक्षिण-पश्चिम भारत को तर करने के बाद मानसून उत्तर-पूर्वी सूबों में एक्टिव हुआ है। ओडिशा-पश्चिम बंगाल में और महाराष्ट्र के कई जिलों में बारिश होने लगी है और मंगलवार सुबह मुंबई में भी जमकर बारिश हुई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ मौसम विभाग ने मुंबई में अगले तीन दिन में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है और जर्जर इमारतों को भी खाली कराने को कहा है। उधर पूर्वोत्तर में 10 जून को तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।  जबकि मध्यप्रदेश में भी प्री मानसून बारिश ने दस्तक दी है। साथ ही मौसम विभाग ने राजस्थान,मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, बिहार,झारखंड,तेलंगाना,आंध्र प्रदेश,ओडिशा,सिक्किम, असम,मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में मंगलवार को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। 

monsoon alert by India Meteorological Department

About The Author

Momizat Team specialize in designing WordPress themes ... Momizat Team specialize in designing WordPress themes

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *