Breaking News

शराब की दुकानों के निरीक्षण में मिला नियमों का उल्लंघन

गाजियाबाwine shopद। जिले की 126 देशी,विदेशी शराब,बीयर एवं माडल शॉप की फुटकर दुकानों का अभियान चलाकर निरीक्षण किया गया।निरीक्षण 12 टीमों ने किया। निरीक्षण के दौरान जांच
टीमों को अनेक खामियां मिली। निरीक्षण टीमों में 7 उपजिलधिकारी तथा 5 तहसीलदार शामिल रहे।
निरीक्षण के दौरान माडल शॉप आर.डी.सी., विदेशी शराब की दुकान फरीदनगर, विदेशी शराब की दुकान मसूरी मे एफ.एल.-36 पास नही पाये गए जिससे होलोग्राम सत्यापन नही हो सका। इसी
प्रकार से सिहानी गेट की विेदेशी शराब की दुकान पर ब्रांडवार लिस्ट नही पायी गयी। लोहा मण्डी की दुकान में साइन बोर्ड नही लगा पाया गया। विकासनगर की विदेशी शराब की दुकान पर स्टॉक रजिस्टर अद्यतन नही पाया गया। देशी शराब की दुकान गंगा विहार में भी स्टाक रजिस्टर अद्यतन नही पाया गया। माडल शॉप प्रताप विहार
मे ग्राहको के बैठने की सुनिश्चित व्यवस्था नही थी। देशी शराब अर्थला की दुकान में अनुज्ञापन पर विक्रेता की फोटो
नही लगी पायी गई। इस प्रकार से विभिन्न दुकानों पर निरीक्षण के दौरान अभिलेखीय रख रखाव एवं विक्रेताओं के
अनुमोदित न होने जैसी त्रुटियॉ पायी गई।
निरीक्षण अभियान के दौरान उपजिलाधिकारी सदर अमितपाल शर्मा के नेतृत्व कविनगर थाना, अतुल कुमार ए0सी0एम0 प्रथम के नेतृत्व सिहानी गेट, अतुल कुमार द्वितीय ए.सी.एम.-2 के नेतृत्व
मे लिंक रोड इन्द्रिरापुरम, संजय कुमार बसंल डिप्टी कलेक्ट्रेट के नेतृत्व में मसूरी तथा प्रशान्त तिवारी डिप्टी कलेक्टर के
नेतृत्व मे खोडा विजयनगर थानों की दुकानों का निरीक्षण किया गया। इसी प्रकार से थाना कोतवाली लोनी वार्डर,
ट्रांनिका सिटी, साहिबाबाद, मुरादनगर एवं निवाडी तथा भोजपुर थानों की दुकानों का निरीक्षण तहसीलदारों के
नेतृत्व में किया गया। मोदीनगर थाने की दुकानों को उपजिलाधिकारी पवन अग्रवाल तथा लोनी थाने की दुकानो का
निरीक्षण उपजिलाधिकारी इन्दुप्रकाश के नेतृत्व मे किया गया ।
गठित टीमों द्वारा थाना कविनगर मे 14 , सिहानी गेट मे 7, लिंकरोड व इन्द्रिपुरम मे 9, मसूरी में 11, खोडा विजयनगर
में 9, कोतवाली तथा लोनी, साहिबाबाद में 10-10 दुकानों, मुरादनगर निवाडी तथा भोजपुर थानो की 8‘-8
दुकानो व लोनी वार्डर व टंोनिका सिटी थानों की दुकानों का निरीक्षण किया गया जिनमें 29 अग्रेजी शराब की
दुकाने 27 माडलशॉप, 24 वीयर की तथा देशी शराब की 44 दुकानें शामिल है।

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *