
गाजियाबाद (17 नवंबर 2019)- बीजेपी कार्यकर्ताओं को जीत की तकनीक सिखाने के लिए बीजेपी आलाकमान लगातार कोशिश करती रहती है। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी संगठन ने विधान परिषद चुनाव जीतने के लिए पूरी शक्ति झोंक दी है। भाजपा के प्रदेश महामंत्री (संगठन ) सुनील बंसल ने शनिवार को तीन सीटों के लिए स्कूलों के प्रबंधकों एवं प्रधानाचार्यों को जीत का मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से विधानसभा, लोकसभा चुनावों में कार्यकर्ताओं ने एकजुटता का परिचय देकर पार्टी को शिखर पर पहुंचाया उसी तरह विधान परिषद चुनाव में हर हाल जीत का लक्ष्य रखना होगा ।
शनिवार को मेरठ रोड स्थित आरकेजीआईटी कॉलेज में स्नातक सीट के प्रत्याशी दिनेश गोयल, शिक्षक सीट के मेरठ-सहारनपुर सीट के प्रत्याशी श्रीचंद शर्मा एवं बरेली-मुरादाबाद के डा. हरी सिंह ढिल्लो के समर्थन में चारों मंडलों के स्कूल-कॉलेजों के प्रबंधकों एवं प्रधानाचार्यों से बात कर चुनाव में सहयोग देने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने जीत का मंत्र भी दिया। बैठक में सभी को मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करने को कहा गया। बैठक से पहले प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने क्षेत्रीय अध्यक्ष अश्वनी त्यागी एवं प्रभारी बृज बहादुर से बंद कमरे में गहन मंत्रणा भी की। बैठक में प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक, प्रभारी ब्रज बहादुर, सांसद अनिल गर्ग, स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग, क्षेत्रीय महामंत्री अशोक मोंगा, महानगर अध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी, पूर्व विधायक प्रशांत चौधरी, जिलाध्यक्ष बसंत त्यागी, सुधन रावत,समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिला व महानगर अध्यक्ष व महामंत्री मौजूद रहे।