नई दिल्ली (7 जून 2021)- कोरोना महामारी से निबटने के लिए भारत सरकार की अथक कोशिशें अब रंग लाने लगीं है। कोरोना पर काबू पाने के लिए सरकार और कोरोना वारियर्स की कोशिशों के नतीजे सामने आने लगे हैं। कोरोना के सक्रिय मामलों मे अब गिरावट देखी जा रही है।
पीआईबी द्वारा जारी एक रिलीज़ के मुताबिक भारत के सक्रिय मामलों में गिरावट दर्ज की गई और वह 14,01,609 रहा। पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 76,190 की कमी आई है। पीआईबी के आंकड़ों के मुताबिक़ अभी तक देश भर में कोविड संक्रमण से कुल 2,71,59,180 रिकवरी हो चुकी है। जबकि पिछले 24 घंटों के दौरान 1,74,399 मरीज स्वस्थ हुए हैं। पिछले लगातार 25वें दिन दैनिक नये मामलों की तुलना में दैनिक रिकवरी अधिक रही। रिकवरी दर में इजाफा, वह 93.94 प्रतिशत पहुंची है। साप्ताहिक पॉजीटिविटी दर वर्तमान में 6.21 प्रतिशत है। दैनिक पॉजीटिविटी दर में और गिरावट। वह अब 6.34 प्रतिशत तक पहुंची और लगातार 14 दिनों से यह 10 प्रतिशत से कम पर कायम है। जांच क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ, अभी तक कुल 36.6 करोड़ से अधिक जांचें की जा चुकी हैं। उधर भारत ने देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 23.27 करोड़ टीके लगाये हैं।