
न्यूज विद आजाद खालिद में आपका स्वागत है। प्रवासी मजूदरों को लेकर सभी राजनीतिक दल घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं। प्रियंका गांधी ने 1000 बसें देने के लिए कहा। सरकार की तरफ से सूची मांगी गई सूची दी गई। सरकार के तरफ से कहा गया कि बसों की जगह थ्री व्हीलर और स्कूटर्स के नंबर हैं। फिर चिठ्ठी दी गई कि ड्राइवर्स और बसों की डिटेल लखनऊ भेजें। इसके जवाब में अब प्रियंका ने फिर चिठ्ठी लिखी है। लेकिन सच्चाई ये है कि जिस मजदूर को एक एक पल भारी पड़ रहा है उसके इसी चिठ्ठीबाजी में लगभग पांच दिन बर्बाद हो गये हैं। आप देखिए न्यूज विद आजाद खालिद। #migrantworkers_politics #indianpolitics #azadkhalid #newswithazadkhalid #priyankavsyogi #priyanka1000buse #priyankagandhivsyogi #priyankaonmigrants #newswith_azadkhalid