
न्यूज विद आजाद खालिद में आपका स्वागत है और आप देख रहे हैं प्राइम टाइम म्यूज विद आजाद खालिद। किसी भी लोकतंत्र में सत्ता पर नज़र रखने और जनता के हितों को उठाने की ज़िम्मेदारी विपक्ष की होती है। लेकिन कांग्रेस के बड़े नेता राहुल गांधी औंरगाबाद रेल हादसे में 15 मजदूरों की मौत पर खामोश क्यों रहे, यह एक सवाल है। दरअसल एक अफसोसनाक ख़बर के बारे में राहुल गांधी की प्रेस कांफ्रेस में दो पत्रकारों ने सवाल पूछे लेकिन राहुल गांधी ने एक शब्द भी उस पर नहीं बोला।
लेकिन एक सवाल यह भी है कि दो जून की रोटी कमाने घर से दूर निकले मजदूरों की रोटी उनकी लाशों के पास ही बिखरीं पड़ी थी। तो क्या जब हमारी इकानोमी 5 ट्रिलियन की हो जाएगी तो हम उन मजदूरों को याद रखेंगे जिन्होने की देश की तरक्की में योगदान दिया।15 मज़दूर जिंदगी भर के लिए लंबी नींद मे सो गये हैं। एक तरफ जबकि विदेशों से भारतीयों को लाने के लिए सरकार ने फ्लाइट भेजीं हैं, वहीं पैदल घर जा रहे 15 मजदूरों की चीखें और उनकी बिखरी हुईं रोटियां हमसे सवाल कर रही हैं कि उनका क़सूर क्या था। न्यूज विद आजाद खालिद के खास शो प्राइम टाइम न्यूज विद आजाद खालिद में 130 करोड़ की जनता से एक सवाल है। देखिए प्राइम टाइम न्यूज विद आज़ाद ख़ालिद। #primetimenews_azadkhalid #primetime_azadkhalid #azadkhalid #primetimeazadkhalid #migrant_workers_killed #maharashtra_train_accident #migrantdeaths_azadkhalid #tarinaccident_azadkhalid #primetimenews_with_azadkhalid #primetimewith_azadkhalid #maharashtraaccident_azadkhalid #aurangabad_tarin_accident_azadkhalid