
न्यूज विद आजाद खालिद में आपका स्वागत है आप देख रहे हैं प्राइम टाइम न्यूज विद आजाद। लॉकडॉउन के बाद सबसे भयावह स्थिति प्रवासी मजदूरों की लग रही है। सरकार ने 20 लाख करोड़ का पैकेज देने की बात की है। लेकिन इस सबके बीच देश में राजनीति भी चरम पर है। मनरेगा में 40 हजार करोड़ दिये जाने पर राहुल गांधी ने ट्वीट करके सरकार का धन्यवाद किया है। लेकिन इस ट्वीट में धन्यवाद के साथ साथ बड़ी राजनीति की गई है। इसको देखना होगा। इसके अलावा राहुल गांधी ने मजदूरों के साथ बात चीत का एक फोटो शेयर किया तो इस पर भी राजनीति शुरु हो गई है। निर्मला सीतारमन ने मजदूरों का समय बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए राहुल गांधी को जमकर घेरा है। लेकिन उत्तर प्रदेश में हजारों मजदूर फंसे हुए हैं और प्रियंका गांधी ने 1000 बसों को देने की बात कही तो उनसे सूची मांग ली गई। अब अनुमति दे दी गई है। लेकिन इस सब के बीच राजनीति भी हो रही है। आप देखिए प्राइम टाइम न्यूज़ विद आज़ाद ख़ालिद।
migrant-workers-and-indian-politics#migrantworkers_politics #indianpolitics #manrega4000crore #manrega_politics #rahulgandhi_withmigrants #rahulwithmigrants #reliefpackage #nirmalasitharaman #financeminister #migrantlabourers #migrantworkers #primetime_azadkhalid #primetimenews_azadkhalid #azadkhalid #primetimenewsazadkhalid #newswithazadkhalid