ghaziabad
गाजियाबाद (16मार्च 2025) मेरठ प्रांत के संगठन के विस्तार को लेकर भारत तिब्बत सहयोग मंच की बैठक अग्रसेन भवन लोहिया नगर आयोजित हुई। जिसमें मेरठ प्रांत की नवीन कार्यकारिणी घोषित की गई तथा मेरठ प्रांत के तहत सभी जिला इकाइयों के अध्यक्ष व पदाधिकारी की भी घोषणा की गई।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तहत कार्य करने वाले संगठन भारत तिब्बत सहयोग मंच मेरठ प्रांत इसमें मंच के प्रमुख वक्ता राष्ट्रीय महामंत्री पंकज गोयल रहे। उन्होंने बताया कि संगठन की स्थापना 5 मई 1999 को धर्मशाला में की गई। संगठन का प्रमुख उद्देश्य चीन से कैलाश मानसरोवर और तिब्बत को मुक्त कराना, हमें यह विचार जन-जन तक पहुंचाना है।
इस अवसर बोलते हुए पंकज गोयल ने कहा कि अगर हमारे कार्यकर्ता इसी तरह से कार्य करते रहे तो बहुत जल्दी हम श्रीराम मंदिर की तरह कैलाश मानसरोवर को भी चीन के कब्जे से मुक्त होता देखेंगे।
भारत तिब्बत सहयोग मंच के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व दिल्ली प्रांत के प्रभारी जय कमल अग्रवाल ने सभी कार्यकर्ताओं को संगठन का स्वरूप एवं अनुशासन के विषय में जानकारी दी। सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि वह संगठन को आगे बढ़ाएं और दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार काम करते रहे। क्षेत्रीय सहसंयोजक कपिल त्यागी ने कहा कि जल्दी ही सभी घोषित जिला अध्यक्ष व पदाधिकारी अपने अपने जिलों में संगठन का कार्य आगे बढ़ाएंगे और संगठन का विस्तार करेंगे।
बैठक में मुख्य वक्ता राष्ट्रीय महामंत्री पंकज गोयल, विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व दिल्ली प्रांत के प्रभारी एडवोकेट जय कमल अग्रवाल, महिला विभाग अध्यक्ष रेखा गुप्ता, कार्यक्रम आयोजक डॉ कैलाश नाथ सिंघल, क्षेत्रीय सहसंयोजक कपिल त्यागी, मेरठ प्रांत अध्यक्ष संदीप चौधरी मंच पर मौजूद थे।
इस कार्यक्रम में मंच संचालन प्रांत महामंत्री जयराज ने किया।
भारत तिब्बत सेवक मंच मेरठ प्रांत के अंतर्गत सभी जिला मेरठ, हापुड़, बागपत, गाजियाबाद, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर गौतम बुद्ध नगर आदि सभी के कार्यकर्ता भी मौजूद थे।