मेरठ में कोरोना संक्रमित 50 वर्षीय शख्स की हालत नाजुक है। उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है। बुलंदशहर के खुर्जा का रहने वाला संक्रमित व्यक्ति बीते 19 मार्च को मुंबई के अमरावती से मेरठ आया था। यहां शास्त्रीनगर के एक मोहल्ले में उसकी ससुराल है। वह पत्नी के साथ अपनी बीमार सास को देखने आया था। इसके बाद एक शादी समारोह में भी उसने शिरकत की थी। बुखार व खांसी के लक्षण दिखने पर परिवार ने उसका इलाज प्राइवेट डॉक्टर के यहां कराया। लेकिन हालत में सुधार न होने पर उसे 26 मार्च को मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया।
एक शख्स से 11 लोगों में फैला संक्रमण
डॉक्टरों ने लार का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा। 28 मार्च की सुबह रिपोर्ट मिली तो कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग ने परिवार व अन्य जो संपर्क में आए थे, उनकी सैंपलिंग की। इस एक शख्स से उसकी पत्नी, दो साले व 11 अन्य में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई।
सबसे अधिक नोएडा में संक्रमित
मेरठ में अब तक कोरोना के 19 केस पॉजिटिव मिले हैं। जबकि 117 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जिनकी रिपोर्ट आना बाकी है। जबकि, उत्तर प्रदेश में अब तक मरीजों की संख्या 107 तक पहुंच गई है। तीन नए मामले सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक 41 संक्रमित नोएडा में मिले हैं। इसके अलावा मेरठ में 19, आगरा में 12, लखनऊ में 9, गाजियाबाद में 8, में पीलीभीत व वाराणसी में 2-2, लखीमपुर खीरी, कानपुर नगर, मुरादाबाद, शामली, जौनपुर, बागपत, बुलंदशहर व गोरखपुर में 1-1 मामला सामने आ चुका है। गोरखपुर में भर्ती हुए एक मरीज की मौत हो चुकी है।