opposition news
mcd news
दिल्ली (30 दिसंबर 2021)- यूं तो पूरे देश में ही रेढ़ी पटरी वालों की समस्याएं और उनसे पैदा होने वाले हालात से पूरा ही देश जूझ रहा है, लेकिन दिल्ली ख़ासतौर से पुरानी दिल्ली और दिल्ली-6 का जामा मस्जिद इलाक़े में ये समस्या लगातार बनी हुई है। एक तरफ जबकि हज़ारों परिवार रेढ़ी पटरी से अपना पेट पाल रहे हैं लेकिन इन्हीं लोगों की वजह से भीड़ व कई समस्याएं भी पैदा होती हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए जामा मस्जिद इलाक़े की निगम पार्षद दिल्ली सुल्ताना आबाद खां चेयरपर्सन सिटी ऐस.पी ज़ोन ने रेढ़ी पटरी लगाने वालों से अपने कार्यालय निगम भवन, कश्मीरी गेट में मीटिंग की। रेढ़ी पटरी वालों का डेलीगेशन जिसमें फ़िरदौस मंसूरी, मदन प्रधान और सलीम गुड्डु के नेतृत्व में जामा मस्जिद, मटिया महल, चितली क़बर, कूचा चेलान, कलां महल और तिराहा बेहरम खां के साथ आया।
निजी सहायक शशि भूषण द्वारा जारी प्रेस रिलीज़ के मुताबिक मीटिंग के दौरान तमाम समस्याओं पर चर्चा की गई, इस मीटिंग में पार्षद सादिक़, डिप्टी कमिश्नर, असिस्टेंट कमिश्नर, क्षेत्रीय अधिकारी आदि ने भी शिरकत की। रेढ़ी पटरी वालों के साथ बातचीत के बाद सुल्ताना आबाद खां ने उनकी परेशानियों को हल करने के निर्देश दिये।
#opposition_news #oppositionnews #mcd_news #jamamasjid #mcdnews #jamamasjid #mcd #sultana_abad_khan #nigam_parshad #mcd_parshad